शिवप्रसाद साहू
सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों को समय सीमा में करें निराकृत- अरूण कुमार परमार
सिंगरौली
सिंगरौली/- सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों के साथ-साथ समाधान विंदु में चिन्हित प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।साथ ही राजस्व अमला वर्षा ऋतु को देखते हुये भूमियों से संबंधित आये विवादित प्रकरणों का स्थल निरीक्षण कर प्रकरणों को निराकृत किया जाना सुनिश्चित करें,उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों के साथ-साथ समाधान विंदु के तहत चिन्हित किये गये प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों से कहा कि अभी भी कई विभागों द्वारा दर्ज शिकायतों निराकरण नहीं किया गया है जिसके कारण जिले की ग्रेंडिग संतोष जनक नहीं है जो अत्यन्त ही खेदजनक है।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का त्वारित निराकरण करें अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।कलेक्टर ने राजस्व अमले को निर्देश दिये कि वर्षा ऋतु के समय प्राय: किसानों के मध्य भूमि संबंधी विवाद होने की संभवना बनी रहती है ऐसी स्थिति में संबंधित राजस्व अधिकारी भूमियों से संबंधित विवादित प्रकरणों का स्थल निरीक्षण कर तत्परता के साथ प्रकरणों को निराकृत करने की कार्यवाही करें, ताकि भू स्वामियों के मध्य कोई अप्रिय घटना घटित न हो।उन्होंने राजस्व अमले को यह भी निर्देश दिये कि 107/16 के लंबित प्रकरणों पर तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें।राजस्व एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर ओवर बाउन्ड की कार्यवाही करें।जिससे जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता सूची के चल रहे कार्यो को गंभीरता पूर्वक लें तथा अपने-अपने उपखण्डों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत करायें।मतदान केन्द्रों रैम्प,विद्युत, पेयजल,सड़क की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें।उन्होनें महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि लाड़ली बहना योजना के तहत जिले में अब 21 वर्ष से 23 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं का पंजीयन प्रारंभ है।अभियान चलकार पात्र महिलाओं का योजन अंतर्गत शत प्रतिशत पंजीयन करायें।ऐसे सुपरवाई जिनके द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही उनके विरूद्ध कार्यवाही करें।उन्होंने अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में जहा ट्रन्सफार्मर खराब तत्काल बदलने की कार्यवाही करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश,अपर कलेक्टर अरविंद झा,एसडीएम सिंगरौली राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, दिवाकर सिंह, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर,अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा,उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय,डीपीओ राजेश गुप्ता सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।