भारतीय राजदूत डॉ दीपक वोहरा ने बिरला बालिका विद्यापीठ का किया निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 19 at 10.55.04 AM

झुंझुनू।डॉ दीपक वोहरा ( प्रधानमंत्री के विशिष्ट सलाहकार ) ने मंगलवार को बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के निरिक्षण के दौरान विधालय की छात्राओं व अध्यापक -अध्यापिकाओं के साथ सामूहिक चर्चा की, इसके अंतर्गत उन्होंने देश विदेश की विभिन्न यात्राओं और अनुभवों को साझा किया उन्होने भारत की भौगोलिक तथा आर्थिक स्थिति की अन्य देशों से तुलना करते हुए वर्तमान समय में विश्व भर में अग्रणी देश बताया।उन्होंने कई विशिष्ट बिंदुओं पर प्रकाश डाला जैसे भारत की युवा शक्ति,विशिष्ट शिक्षा,सैन्य बल और उच्च आत्मिक बल पर व्याख्यान देते हुये कहा की भारत अपनी अध्यात्मिक शक्ति के कारण आज विश्व में अपना परचम लहरा रहा है और आने वाले समय में संसार की कोई भी ताकत इसे पराजित करने में समर्थ नहीं होगी। ज्ञातव्य हो कि डॉ वोहरा भारतीय विदेश सेवा में दीर्घकाल से कार्यरत हैं और कई देशों में भारत के राजदूत रह चुके है,उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र की शुरुआत भारतीय दूरदर्शन से की थी।कार्यक्रम में डॉ वोहरा ने जोश व उत्साहवर्धक ढंग से अपनी चर्चा को आगे बढ़ाया।इस मौके पर सभी श्रोतागण में देशभक्ति व उत्साह के भाव जाग उठे।राजदूत डॉ. वोहरा निरीक्षण के दौरान विधालय की बैंड छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी,डॉ वोहरा ने सराहना करते हुए कहा कि ये राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं जो देश को बहुत आगे पहुंचाएंगे।इससे पूर्व विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी के नेतृत्व में डॉ.वोहरा को पुष्पगुच्छ का स्वागत किया।व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.वोहरा के आतिथ्य में द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया।अंत में राजदूत डॉ.वोहरा का प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी ने स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

Share This Article
Leave a Comment