बिट्स परिसर में बंसत पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 11 at 6.58.11 PM

झुंझुनू।पिलानी बिटस द्वारा आयोजित पुस्तक मेले की एक बड़ी अहम भूमिका होती है, पुस्तकें को पढ़ने से हमें कुछ न कुछ ज्ञान अवश्य मिलता और वे हमारी अज्ञानता को दूर करके और हमारे ज्ञान को बढ़ाती हैं।बंसत पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ कुलपती बिट्स प्रोफेसर सौविक भट्टाचार्या,निदेशक पिलानी परिसर प्रोफेसर सुधिरकुमार बराई द्वारा किया गया।इस दौरान प्रो संजीव कुमार चौधरी,प्रो विरेन्द्र सिंह निर्बान,डॉ आर.पी.पारीक,संकाय सदस्य,बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्रायें और बिट्स पिलानी परिसर के छात्र उपस्थित थे।इस अवसर पर बिट्स पिलानी परिसर में बंसत बुक महोत्सव 2020 का शुभारंभ गिरिधर कुन्कुर,लाइब्रेरियन के पर्यवेक्षण में बिट्स पिलानी परिसर के स्टूडेन्ट एक्टीविटी सेन्टर में किया गया।पुस्तक मेले में तकरीबन 25 हजार से अधिक पुस्तके प्रदर्शित की जायेंगी।ये पुस्तके विज्ञान,तकनीकी, सामाजिक विज्ञान,इतिहास,शब्दकोष, उपन्यास,आत्मकथा व जीवनियां,बाल साहित्य व बच्चों की ज्ञानवर्धक किताबों से सम्बिधित हैं इसके आलावा पियरसन और विले द्वारा ई-बुक्स भी प्रदर्शनी में शामील है।

Share This Article
Leave a Comment