Chitrakoot में चैत्र मास की मौनी अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए बैठक आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Voter Awareness में छात्रों से लिख रहे पत्र 1
Chitrakoot News: जिलाधिकारी ने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार 8 अप्रैल 2024 को चैत्र मास की सोमवती अमावस्या मेला का पर्व पड़ रहा है जो यह मेल 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2024 तक चलेगा, पूरे मेला क्षेत्र 3 जोन तथा 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है , जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि पूरे मेला क्षेत्र की अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, अन्ना पशु भी न घूमने पाएं, उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद तथा यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित करके सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें तथा पार्किंग का जो प्लान बनाया गया है।
Chitrakoot में चैत्र मास की मौनी अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए बैठक आयोजित

Chitrakoot DM अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

पार्किंग वाहन आगे नहीं जाना चाहिए जिला खनिज अधिकारी से कहा कि भारी वाहनों को मेला के दौरान प्रतिबंधित रखा जाए, उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान से कहा कि गर्मी को देखते हुए रामघाट परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए तथा पार्किंग स्थानों पर भी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए Chitrakoot जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए तथा वहां पर पान गुटका पर पूर्णतया: प्रतिबंध लगाया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए खाद्य सामग्री की सैंपलिंग कराई जाए जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि गैस सिलेंडर जो दुकानदार प्रयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ पूर्ति निरीक्षक अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि मेला के दौरान निर्वाध रूप से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए अधिशासी अधिकारी से कहा कि जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी फायर सर्विस व्यवस्था रहे।
Chitrakoot में चैत्र मास की मौनी अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए बैठक आयोजित
Chitrakoot जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों को निर्देश दें कि किसी भी स्थिति में मेला के दौरान ट्रैक्टर ट्राली से तीर्थ यात्री ना आए सभी रास्तों पर निगरानी रखी जाए, उन्होंने सहायक अभियंता सिंचाई  गुरु प्रसाद से कहा कि रामघाट मंदाकिनी नदी पर नाव गोताखोर , बैरीकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, Chitrakoot जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने मध्य प्रदेश के अधिकारियों से कहा कि पीली कोठी के रास्ते पर वाहन न खड़े होने पाए तथा मध्य प्रदेश के क्षेत्र में रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर पान तंबाकू गुटखा पर भी रोक लगाईं जाए उन्होंने कहा कि मेला के दौरान उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके मेला को सकुशल संपन्न कराएंगे।

मौनी अमावस्या पर्व में लाखों श्रद्धालु लगाएंगे मंदाकिनी में नदी डुबकी

Chitrakoot जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों से मेला को सफल संपन्न कराने के लिए वार्ता हुई है जिन विभागों को जो दायित्व दिया गया है उसी के अनुसार सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन वखूबी से करें भीड़ बढ़ती है तो डायवर्सन की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए उन्होंने मध्य प्रदेश के अधिकारियों से यह भी कहा कि जो आपको दायित्व सौपा गया है उसका निर्वहन कराया जाए ताकि हम आप सब लोग मेला को सकुशल संपन्न करा सके। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि स्पीड एवं अधिक सवारी भरकर वाहन किसी भी दशा पर न चलने पाए अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है जो सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी ड्यूटी में लगाए गए हैं वह समन्वय स्थापित करके मेला को सफल संपन्न कराए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  उमेश चंद्र निगम,अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी,उप जिलाधिकारी मझगवां मध्य प्रदेश  जे के वर्मा,उप जिलाधिकारी कर्वी  सौरभ यादव, मानिकपुर  पंकज वर्मा,मऊ  राकेश कुमार पाठक, राजापुर  प्रमोद कुमार झा,टीआई नयागांव सतना मध्य प्रदेश  पंकज शुक्ला सहित मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment