झुंझुनू। पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडावा के पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम धाभाई सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। डिप्टी ग्रामीण भंवरलाल खोखर ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के वार्ड 3 निवासी रवि नायक ने जनवरी माह में मामला दर्ज करवाया था कि मैं ढिग़ाल रोड़ स्थित एक खेत में मजदूरी कर रहा था तथा मध्य रात्रि के बाद कस्बे के पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम धाभाई,बाबूलाल सैनी, छगनलाल हनुमानुपरा व धाभाई के पुत्र जितेंद्र ने खेत में घुसकर तारबंदी तोड़ दी थी तथा मेरे साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।साथ ही वहां पर तोडफ़ोड़ की।उसके बाद पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों का गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से मजिस्ट्रेट ने सभी को जेल भेजने के आदेश किए।वहीं कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी के सैंपल लेकर रिर्पोट आने तक झुंझुनू में ही क्वारेंटाइन किया गया है तथा रिर्पोट नेगटिव आने के बाद जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।उल्लेखनीय है की वार्ड 7 निवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम धाभाई व इनके भाई के बीच जमीन को लेकर विवाद था तथा 16 जनवरी मध्य रात्रि के बाद उक्त जमीन पर झगड़ा हुआ था।