Jhunjhunu में बसन्तोत्सव पर संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
Jhunjhunu में बसन्तोत्सव पर संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हमें स्वच्छता को अपने में जीवन में उतारना होगा:डॉ दिनेश कुमार सिंह

जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल टीचर्स एजुकेशन कॅालेज में बुधवार को बसन्तोत्सव पर संास्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बसन्त पंचमी कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने नशा मुक्ति व स्वच्छता कार्यक्रम पर बल किया।

सांस्कृतिक प्रभारी कल्पना जोशी ने समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया है। जोशी ने बताया कि ऐसे आयोजन से आपसी एकता बनती है। स्वच्छता भारत का हिस्सा है इनके बिना सामाजिक जीवन अधुरा है। स्वच्छता अभियान देश के हित में है। सुशील कुमार शर्मा व डॉ. महेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वछता से जीवन रोग मुक्त रहता है।

हमें स्वच्छता को अपने में जीवन में उतारना होगा। नशा देश के लिए अभिशाप है। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ   सुशील कुमार शर्मा, कल्पना जोशी, डॉ. रेणु शेखावत, डी.पी.ई. नरेश धीवा, राजेश शेखावत, डॉ. सुषमा शर्मा, इन्द्र कुमार शर्मा व धर्मवीर योगी व बी.एड. व बी.एस.टी.सी.  के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

पुन: बहाली के युवामित्रों ने Jhunjhunu कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

युवामित्रों द्वारा जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर पुन: बहाली की मांग को लेकर गत 33 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में जिला कलेक्टर Jhunjhunu को ज्ञापन दिया गया। Jhunjhunu जिला अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर बैठी महिला युवामित्रों को मंगलवार रात्रि जबरदस्ती उठाना, लाठीचार्ज करना और पुरुष कांस्टेबल के द्वारा महिलाओं को जबरदस्ती से उठाकर पुलिस गाड़ी में बैठना बहुत गलत है, हम सब उसकी निंदा करते हैं।

गुर्जर ने बताया कि किरोड़ी मीणा युवाओं के हितैषी हुआ करते थे विपक्ष में जब थे तो युवाओं की आवाज मीणा उठाते थे लेकिन जब से सत्ता पक्ष में आये है तब से युवाओं से दूरी बना ली है और 33 दिनों से युवामित्र धरने पर बैठे है लेकिन एक दिन भी उनके पास नहीं आये और ना ही कोई बातचीत की।

जिलाध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि नौकरी जाने की वजह से सदमे में हमारा एक दौसा के युवामित्र साथी की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। सरकार से उनके परिवार को सम्बल देने के लिए 20 लाख मुआवजे की मांग करते है और उनके परिवार को नौकरी देने की मांग भी हम करते है। संघर्ष समिति के पिंटू कुमार ने बताया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से पिछले 33 दिनों से धरना स्थल पर बैठे है लेकिन सरकार अभी तक कोई सुध नहीं ले रही है।

महिला युवामित्र पिंकू भारू, मीना सूरजगढ़ और मनीता ने बताया कि जो मंगलवार रात्रि महिलाओं पर लाठीचार्ज किया और उनको जबरदस्ती से वहां से उठाकर ले जाना ये निंदनीय घटना है हम उसका विरोध करते है और मुख्यमंत्री से निवेदन करते है कि इस ओर संज्ञान लेवे और  उन पर आवश्यक कार्यवाही करें। इस अवसर पर अमीलाल, नितेश,  पिंटू,  पिंकू भारू ,  मनीता, मीना सूरजगढ़ आदि युवामित्र उपस्थित रहे।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को Jhunjhunu में भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को भाजपा नगर मण्डल कार्यकर्ताओं ने स्थानीय फौज का मौहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भाजपा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को Jhunjhunu में भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को Jhunjhunu में भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष गणेश तिवाड़ी, महेश जीनगर, पार्षद विजय कुमार सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, भाजपा नगर मण्डल उपाध्यक्ष ललित जोशी, जगदीश गोस्वामी, गायत्री पुजारी, नगर महामंत्री मनोज कुंडलवाल, देविका सैन, इशिका सैन, विजेंद्र हटवाल, विजय शंकर जोशी, नगर मंत्री संपत सिह तंवर, दयाराम सैनी, लीलाधर पुरोहित, खलील सिलावट, विजय चावला, विनोद चावरिया, शंभु नेहरा, कपिल सोनी, विकाश अग्रवाल, महिला मोर्चा की भारती भार्गव, ज्योति भार्गव, विनोद शेखावत सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jhunjhunu स्टार एकेडमी में मनाया बसन्त उत्सव

जिला मुख्यालय के बाकरा रोड स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण कर धूप-दीप -नैवेद्य अर्पित किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की सुंदर आरती प्रस्तुत की गई।

एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने अपने व्यक्तत्व में भारत की छह ऋतुओं बसंत ऋतु की महत्ता व बसंत पंचमी पर्व की महिमा, मां सरस्वती प्राकट्य की पौराणिक कथा से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार मां सरस्वती का अति प्रिय पीले रंग के परिधानों में सजा दृष्टिगोचर हुआ।

Jhunjhunu स्टार एकेडमी में मनाया बसन्त उत्सव
Jhunjhunu स्टार एकेडमी में मनाया बसन्त उत्सव

इस अवसर पर मैनेजमेंट पदाधिकारियों के साथ एकेडमी एडमिनिस्ट्रेटर विकास भालोठिया कैप्टन मूलचंद झाझडिय़ा, मधु जांगिड़, पूजा कुमावत, पूनम तंवर, कविता पूनिया, अमरेश नुनियां, सुनील कुमार टेलर, संजय जांगिड़, यशस्वी शर्मा, हरिशचन्द्र कालोइया, गौरव बंसल, जगदीश प्रसाद, विक्रम सिंह, अजीत, प्रिया सैनी, सुशील फगेडिय़ा, महेंद्र सिंह सिहाग, महेंद्र बेनीवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, अनूप कुमार शर्मा, कपिल जांगिड़, सोहन बाकोलिया, शंकरलाल बाकोलिया, नंदलाल शास्त्री, नवीन सैनी, निशा शर्मा, सैनीगल, पपीता कुलहरी, कुमार, कर्म सिंह, प्रियंका बुडानिया, महेश कुमार शर्मा, मीनाक्षी सोनी, नीतू जानू, सरोज पचार, महिमा शर्मा, करुणा कुमारी, पिंकी जांगिड़, सविता सैनी, पूनम कुमारी, रिंकू चौधरी, अनीता शर्मा, रोहित कुमार यादव, प्रवीर पात्रा, धर्मवीर मीणा, सूरज, प्रहलाद सिंह  आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

झुंझुनू (संजय सोनी)

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:JJT University का दीक्षांत समारोह आयोजित

Share This Article
Leave a comment