Bundelkhand गौरव दिवस कार्यक्रम का चित्रकूट में आकस्मिक समापन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Bundelkhand गौरव दिवस कार्यक्रम का चित्रकूट में आकस्मिक समापन

Bundelkhand गौरव दिवस कार्यक्रम में यम ने ली दो आतिशबाजों की जान

चित्रकूट । पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा Bundelkhand गौरव महोत्सव-2024 का आयोजन 14 फरवरी, 2024 चित्रकूट में हॉट एयर बैलून की उडान प्रातः 6:30 बजे सी०आई०सी० मैदान से हॉट एयर बैलून की पलाइट स्टार्ट की गयी तथा विद्यार्थियों को योगा कार्यक्रम/हेरिटेज वाक एवं योगा में आने वाले प्रथम 100 व्यक्तियों को Bundelkhand गौरव महोत्सव की टी-शर्ट गणेश बाग में दी गयी। योगा में बेसिक विद्यालय कम्पोजित के सभी ब्लाको के 50 छात्र एवं 50 अध्यापको के साथ लगभग 200 लोगो ने योगाभ्यास किया।
मडफा किले की हेरिटेज वॉक / स्प्रिचुवल वॉक में गोस्वामी तुलसीदास स्नातक कॉलेज के 50 विद्यार्थी जो युवा पर्यटन क्लब के मेबर, सेन्ट थामस के 15 विद्यार्थी, तथा बेसिक विद्यालय के 50 छात्रो छात्रा, दिव्यांग विश्वविद्यालय के 50 छात्र सहित सभी को बस द्वारा वॉक करायी गयी। हेरिटेज वॉक का शुभारम्भ एक बार फिर से रिपीट को ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष चित्रकूट/ बांदा  पंकज अग्रवाल द्वारा किया गया। मडफा किले के एतिहासिक धरोहर के बारे मे विद्यार्थियों को जानकारी दी गयी।
Bundelkhand गौरव दिवस कार्यक्रम में यम ने ली दो आतिशबाजों की जान
वाटर स्पोर्टस के अंतर्गत जेटस्की, की बनाना वोट आदि गुंता बांध में जिलाधिकारी  अभिषेक आनंद, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी  अनुपम श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी  सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार मानिकपुर चलाया गया जिसमें सभी युवक द्वारा बोटिंग आनन्द लिया गया। इस वोटिंग कार्यक्रम के बाद पुनः सभी अधिकारियों व माननीयों  को चित्रकूट जीआईसी कॉलेज में  बाकी प्रोग्राम को भव्यता से संपन्न कराना था लेकिन पता नहीं वहां पर आतिशबाजी शाम को होनी थी लेकिन दोपहर 3:00 बजे ही वहां के जो युवक थे पता नहीं क्या खाना बना रहे थे कैसे क्या हुआ अचानक विस्फोट हो गया जिससे संयोगबस  विस्फोट हुआ जिसमें दो लोग मौके पर ही मर गए दो लोगों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है ।
Bundelkhand गौरव दिवस कार्यक्रम का चित्रकूट में आकस्मिक समापन
घटनास्थल पर चित्रकूट डीएम एसपी तथा बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक आदि ने मौका मुआयना  करके एसआईटी टीम को घटना की जांच के लिए जल्द परिणाम देने को गठित कर दिया गया है। Bundelkhand गौरव महोत्सव की शुरुआत बहुत अच्छे ढंग से हुई लेकिन इस Bundelkhand गौरव दिवस में  आतिशबाजी पॉइंट की जगह विस्फोट होने से फीका पड़ गया कार्यक्रम ।
भगवान ने 13 ,14 को जिले में भारी बिजली से आतिशबाजी भी की है जिसमें कहीं ना कहीं एक दो किसान  भी मरे है। जिलाधिकारी चित्रकूट व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट इस घटना से आहत हुए हैं और मृतकों के प्रति बड़ी ही सहानुभूति प्रकट की है। आतिशबाजी बड़ी और रोचक होनी थी इसलिए यहाँ  बाहर के  भी युवक आए थे। पर्यटन विभाग चित्रकूट इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कर रहा था और घटना घटने के बाद शाम को जिला पर्यटन अधिकारी ने 14 फरवरी की शाम Bundelkhand गौरव महोत्सव के समापन कार्यक्रम  को अचानक स्थगित करने का आदेश दे दिया ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment