योजना के तहत उन सभी परिवारों को पक्के के मकान Atal आवास योजना के तहत दिया गया,आज उस Atal आवास की हालत जर्जर हो चुकी है
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छत्तीसगढ़ के राज्य का स्थापना करने वाले भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय Atal बिहारी वाजपेयी जी का सपना किस प्रकार बिखर रहा है। यह देखा जा सकता है जहां एक तरफ सरकार के द्वारा उन गरीब परिवारों को जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है जो झोपड़िया में रहते हैं। उन लोगों के लिए एक योजना बनाई उस योजना के तहत उन सभी परिवारों को पक्के के मकान Atal आवास योजना के तहत दिया गया, लेकिन अटल आवास में जो लोग रह रहे हैं।
आज उस Atal आवास की क्या दुर्दशा है यह देखा जा सकता है हर तरफ से अटल आवास जर्जर हो चुका है जिसे देखने वाला कोई नहीं नगर पालिका में इसकी शिकायत करने पर भी नगर पालिका ईश्वर ध्यान नहीं देता और अगल-बगल चारों तरफ इस तरह से गंदगी पसरा हुआ जो नगर पालिका की आंख में पट्टी बंधा हुआ है, एक तरफ स्वच्छता अभियान के तहत खाना पूर्ति करके सफाई नगर में दिखाई जाता है दूसरी ओर देखा जा सकता है की गंदगी अटल आवास के आसपास किस प्रकार पसरा हुआ है, जो Atal आवास में रह रहे लोग इस गंदगी का सामना करके इस अटल आवास में रहने को मजबूर हैं।
आपको बता दे की मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला अंतर्गत आने वाला मनेन्द्रगढ़ बनाए गए जितने भी Atal आवास हैं उनकी हालत आज पूरी तरह जर्जर स्थिति में है लेकिन उन सभी अटल आवास को देखने वाला सुनने वाला कोई नहीं है। Atal आवास में रह रहे ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर अगर नगर पालिका में जाते भी हैं तो सबसे पहले उन ग्रामीणों को नगर पालिका मकान खाली करने का नोटिस थमा देते हैं।
आज Atal आवास के आसपास इतनी गंदगी फैली हुई है कि उसे साफ करने वाला नगर पालिका अपने आंखों में पट्टी बांधकर बैठा हुआ है जहां एक तरफ स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री जी का 99 वीं जयंती मनाया गया और साथ में स्वच्छता अभियान भी किया गया लेकिन नगर पालिका अपनी खाना पूर्ति करके स्वच्छता अभियान के तहत बा बाहि बलूटने माहिर है।
एक ओर जहाँ Atal आवास के रहवासी बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं. वहीँ देख-रेख के आभाव में कुछ जर्जर घरों का हवाला देकर नगर पालिका प्रशासन यहाँ के लोगो को नोटिस जारी कर आवास खाली करने का निर्देश जारी कर रही है. ऐसे में इन गरीब तबके के लोगो का कहना है कि हम अपने परिवार को लेकर कहाँ जाएँ. प्रशासन हमारी व्यवस्था करे तो हम जाने को तैयार हैं।
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आवासहीन परिवार के लोगों के लिए बने इस अटल आवास में लोग लगभग 15 वर्षों से निवास कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपत लेने वाले मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल से लोगो की काफी उम्मीद है. लोगो का कहना है कि एक बार मंत्री यहाँ आये और हमारी समस्या देखें।
Atal आवास में अगर मरम्मत का कार्य होता है तो अभी भी यहाँ रहने लायक है
Atal आवास में अगर मरम्मत का कार्य होता है तो अभी भी यहाँ रहने लायक है। भगवान दास प्रजापति ने बताया कि हम लोगों को नोटिस दिया जाता है कि मकान खाली करो लेकिन हम लोगों को कहना है कि हम लोग पास घर नहीं है कहां जाएं जो मकान में हम लोग रह रहे हैं उसी को हम लोग के नाम से कर दिया जाए जिसके जिसके नाम से मकान आवंटित है
वह सब तो किराए भर रहे हैं लेकिन अगर यह मकान हम लोग के नाम से आवंटित कर दिया जाए तो हम भी अपना किराया जमा करेंगे लेकिन हम लोगों को कहना है कि मकान में जब हम लोग रह रहे हैं इतने सालों से तो मकान को हम लोगों के नाम से आवंटित कर दिया जाए । मकान की हालत और समस्याओं को लेकर राधा पनिका ने बताया कि जिस मकान में हम लोग रह रहे हैं।
अगर छठ के ऊपर हम लोग जाते हैं तो जी सीडीही से जा रहे हैं वह हिलने लगता है और वहां से राहत भी झड़ता है और नीचे बच्चे जो खेलते रहते हैं हम लोगों को एक डर सा बना रहता है कहीं यह भासक न जाए और घर के अंदर जो शौचालय बना हुआ है उसकी हालत भी बहुत खराब हो चुकी है उसको भी हम लोगों के द्वारा ही बनवाया जाता है अगर इसकी शिकायत नगर पालिका में करते हैं तो आकर देखते हैं और नोटिस हाथ में थाम कर चले जाते हैं यह नहीं सोचते हैं कि जो गरीब परिवार रह रहे हैं वह कहां जाएं बस हम लोग का दोहन किया जाता है।
आंचलिक खबरे, अश्विनी श्रीवास्तव
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे सम्मलित होने वाले डॉ Umer Ahmed Ilyasi का करनाल में होगा स्वागत