JJT University का दीक्षांत समारोह आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
JJT University का दीक्षांत समारोह आयोजित

JJT University के 12वें दीक्षांत समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस शामिल

जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत के कद को बड़ा और सशक्त बनाने के लिए बदलाव व सुधार के जो प्रयास किए हैं, उनसे आज के युवा और शिक्षक को प्रेरणा लेनी चाहिए।

JJT University का दीक्षांत समारोह आयोजित

आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं की अहम भूमिका

आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसलिए शिक्षकों को हर युवा की आंतरिक क्षमता को पहचान कर उसका बेहतर इस्तेमाल करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में बदलाव का सबसे मजबूत हथियार शिक्षा है और हमें मिलकर इस दिशा में काम करना है।

मंगलवार को झुंझुनू स्थित जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला JJT University के 12वें दीक्षांत समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस व झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए। अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने कहा कि हम भारत नहीं हैं, बल्कि भारत हम सभी के अंदर है।

JJT University का दीक्षांत समारोह आयोजित

एक नागरिक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितना काम करते हैं, क्या एक शिक्षक, एक छात्र के नाते हम उतना काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को छात्र के अंदर की ताकत को पहचानने व इसके सही दिशा में इस्तेमाल करने की जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी एक युवा अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सुधार लाएगा और यही बदलाव देश व समाज को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगा।

झारखंड राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी शोधार्थियों, शैक्षणिक डिग्री प्राप्त कर रहे युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पड़ाव हर किसी के जीवन में महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पढ़ाई में शत-प्रतिशत अंक हासिल करना नहीं है, बल्कि पढ़ लिख कर सोसायटी में अपना योगदान देना है।

उन्होंने कहा कि आपने जो ज्ञान हासिल किया है, वह देश व समाज के काम आए, ऐसे प्रयास करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम एक साक्षात्कार में रिजेक्ट कर दिए गए थे लेकिन उनकी मेहनत, लग्न का नतीजा है कि आज भारत इस मुकाम पर पहुंचा है।

झारखंड राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने युवाओं से आह्वान किया कि वो सफल लोगों का आंखें बंद करके अनुसरण न करें। दुनिया बदल रही है, दिन बदल रहे हैं, माहौल बदल रहा है। इसलिए अपने निर्णय सोच-समझ कर ही लें। उन्होंने अपने अनुभव पर कहा कि देश ही नहीं दुनिया में एक जैसे ही लोग हैं। अलग-अलग देशों में रंग, भाषा, काम करने का तरीका अलग हो सकता है लेकिन अधिकतर लोगों की भावना में स्वार्थ है। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग हैं जो समाज के लिए योगदान देना चाहते हैं।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार कैंसर की तरह फैल रहा है। आज के शिक्षक, युवाओं को चाहिए कि वह इस भ्रष्टाचार को कम करने के लिए काम करें। अगर वो ऐसा कर पाए तो यह बड़ी कामयाबी होगी। उन्होंने कहा कि हर देश की कोशिश होती है मौका आने पर दूसरे देशों पर हावी होने की लेकिन भारत माता की दयालुता के कारण आज दुनिया में देश का डंका बज रहा है।

कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल देश के 140 करोड़ आबादी को कोरोना रोधी टीका मिला, बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों को मुश्किल की घड़ी में  फ्री में टीका उपलब्ध करवाया गया। यू निवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला व प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस व झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को डी लिट की मानद उपाधि से नवाजा। यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने कहा कि यूनिवर्सिटी का मुख्य लक्ष्य शिक्षा व खेल क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना है, ताकि आने वाले समय में युवा नौकरी लेने नहीं, नौकरी देने वाले बनें।

इससे पूर्व JJT University प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने दीक्षांत समारोह शुरू होने की घोषणा की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अनुसंधान के बाद अब JJT University खेलों में तेजी से नई ऊंचाइयां छू रही है। आने वाले समय में युवाओं को हर क्षेत्र में बेहतर मौके उपलब्ध करवाए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल व झारखंड के राज्यपाल द्वारा विभिन्न विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर व पीचडी उपाधियां प्रदान की गई। इस अवसर पर मुंबई से आए राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं उपाध्यक्ष बाबूलाल, हनुमान प्रसाद बगडिय़ा, डॉ दीनानाथ केडिया, महावीर प्रसाद गुप्ता, दीनदयाल मुरारका, निकुंज केडिया, प्रेमलता टीबड़ेवाला, सुशीला देवी, पदमा गुप्ता, उमा मुरारका, डॉ एसके यादव सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व JJT University Staff मौजूद था। कार्यक्रम का संचालन डॉ राम दर्शन फौगाट ने किया।

 

झुंझुनू (संजय सोनी)

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Maharaja Surajmal के जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि

Share This Article
Leave a comment