Maharaja Surajmal के जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Tribute paid to Maharaja Surajmal on his birthday

Maharaja Surajmal का मंगलवार को 318 वां जन्मदिन मनाया गया

राजस्थान के भरतपुर रियासत के संस्थापक व सर्वसमाज के सद्प्रेरणा स्त्रोत Maharaja Surajmal का मंगलवार को 318 वां जन्मदिन मनाया गया। इस मोकै पर झुंझुनू हवाई पट्टी के मुख्य द्वार पर द पावर सोसाईटी, नवलगढ़, झुंझुनू के तत्वावधान में भाजपा नेता विकेश कुल्हरी के नेतृत्व में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजीत कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुये विकेश कुल्हरी ने कहा कि आज बड़े ही गौरव का दिन है और ऐसी महान हस्ती के जन्मदिन पर हम सभी को एकजुट होकर दलगत राजनीति से उपर उठकर जिले का सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास करने का प्रयास करना चाहिये।

विकेश कुल्हरी ने राज्य व केंद्र सरकार से मांग करते हुये कहा कि शौर्य, वीरता के पराक्रमी महाराजा सूरजमल के नाम से झुंझुनू हवाई पट्टी का नामकरण किया जाना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को Maharaja Surajmal से प्रेरणा मिल सके।

Tribute paid to Maharaja Surajmal on his birthday

हवाई पट्टी का नामकरण Maharaja Surajmal के नाम पर करने का मांग पत्र जरिये झुंझुनू सांसद नरेद्र कुमार को मुख्यमंत्री, उड्डयन मंत्री व मुख्य सचिव के समक्ष मांग पत्र प्रेषित करने हेतु सौंपा गया।

इस दौरान पूर्व पार्षद संजय भार्गव, देवेंद्र शेखावत, सर्विंग हैण्डस सेवा संस्थान राजस्थान अधयक्ष कमल कुल्हरी, सचिव राजेंद्र भडिय़ा, पंकज सैनी, सुरेश, विनम्र बावलिया, विजय सेवालिया आदि  भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

 

झुंझुनू (संजय सोनी)

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:Fatima Begum की सफलता की कहानी,प्रधानमंत्री आवास योजना

Share This Article
Leave a comment