ताइक्वांडो में JJT University का पलड़ा भारी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
JJT University कैम्पस में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच
JJT University कैम्पस में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच

JJT University  कैम्पस में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में मेजबान यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा

झुंझुनू । JJT University कैम्पस में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में लगातार दूसरे दिन भी मेजबान यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। महिला-पुरूष वर्ग में छह भार वर्ग के मुकाबले सम्पन्न हुए। इसमें JJT University  झुंझुनू ने तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक व एक कांस्य पदक जीता।

चूरू रोड स्थित JJT University कैम्पस में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा करवाई जा रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी मेजबान यूनिवर्सिटी का दबदबा देखने को मिला। चैंपियनशिप के आयोजन सचिव व खेल निदेशक डॉ अरूण कुमार ने बताया कि 49 किलो भारवर्ग में JJT University झुंझुनू की ललिता ने स्वर्ण पदक जीता।

21

इस वर्ग में केबीसीएनएमयू यूनिवर्सिटी जलगांव की पाटिल महिमा रामदास और डॉ वाईएसआर एचडी यूनिवर्सिटी की एलटी भुवनेश्वरी ने कांस्य पदक जीता। ललिता ने अपने पहले मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट की अंजीथा आर को, दूसरे मुकाबले में गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की प्रसिधा नांगमैथम को, तीसरे मुकाबले में केबीसीएनएमयू यूनिवर्सिटी जलगांव की पाटिल महिमा रामदास को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था ।

जहां उन्होंने बीवी यूनिवर्सिटी पुणे की स्याली जावांजल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि 74 किलोग्राम भार वर्ग में जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के यशराज गोहिल ने स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में एलपीयू फगवाड़ा के दीपांशु ने रजत पदक, एसयू यूनिवर्सिटी कोल्हापुर के सागर हर्षवर्धन अनिल व एमजीएसयू बीकानेर यूनिवर्सिटी के तरूण लॉयल ने कांस्य पदक जीता।

यशराज गोहिल ने अपने पहले मुकाबले में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला के दिव्यांशु डोगरा को, दूसरे मुकाबले में एचसीएएनजीयू यूनिवर्सिटी पाटन के प्रजापति अभय जे को, तीसरे मुकाबले में कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरूक्षेत्र के फैजानुल्लाह को, चौथे मुकाबले में एसयू यूनिवर्सिटी कोल्हापुर के सागर हर्षवर्धन अनिल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

जहां उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाडा के दीपांशु को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं 54 किलोग्राम भार वर्ग में एमडीयू रोहतक के अरमान यादव ने स्वर्ण पदक, JJT University के प्रियांशु ने रजत पदक जीता, जबकि इसी वर्ग में केबीसीएनएमयू यूनिवर्सिटी जलगांव के पाटिल नीलेश प्रभाकर व चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के दीपक ने कांस्य पदक जीता।

जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के अमन ने स्वर्ण पदक, एमडीयू रोहतक के साहिल ने रजत पदक व दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली के उमंग शर्मा व पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वेदांत ने कांस्य पदक जीता

महिला श्रेणी में 62 किलोग्राम भार वर्ग में एमकेयू यूनिवर्सिटी मदुरै की अनुसूया प्रियदर्शिनी पी ने स्वर्ण पदक, एमडीयू रोहतक की सानिया खान ने रजत पदक, दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली की यशिका व गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की मनाली ने कांस्य पदक जीता। डॉ अरुण कुमार ने बताया कि पुरुष श्रेणी के 58 किलो भार वर्ग में जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के अमन ने स्वर्ण पदक, एमडीयू रोहतक के साहिल ने रजत पदक व दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली के उमंग शर्मा व पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वेदांत ने कांस्य पदक जीता।

स्वर्ण पदक जीतने वाले JJT University  के अमन ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के भूपेश को, दूसरे मुकाबले में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के चेतन को, तीसरे मुकाबले में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के अंशु दंदोतिया को, चौथे मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वेदांत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में अमन ने एमडीयू रोहतक के साहिल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी श्रेणी में 87 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में एलपीयू यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के सतविंदर ने स्वर्ण पदक, एमडीयू रोहतक के सक्षम ने रजत पदक, जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के राहुल बिश्नोई व बीवी यूनिवर्सिटी पुणे के भूषण कटके ने कांस्य पदक जीता।

 

संजय सोनी,  झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Jhunjhunu लोकसभा भाजपा में एक अनार कई बीमार वाली स्थिति

Share This Article
Leave a comment