एम डब्ल्यु बी द्वारा वर्ष 2024 में Yadaram Bansal को स्वर्गीय रमेश चंद्र शर्मा अवार्ड मिला

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Yadaram Bansal को स्वर्गीय रमेश चंद्र शर्मा अवार्ड मिला
Yadaram Bansal को स्वर्गीय रमेश चंद्र शर्मा अवार्ड मिला

Yadaram Bansal हरियाणा की पत्रकारिता से जुड़ा हुआ एक बड़ा नाम है जिन्होंने लगभग साढे तीन दशक से पत्रकारता की सेवा की

हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार तथा हरियाणा से प्रकाशित एक समाचार पत्र के मालिक Yadaram Bansal को मीडिया वेल बीग एसोसिएशन द्वारा पहले स्वर्गीय रमेश चंद्र शर्मा अवार्ड दिया गया। गौरतलब है कि 75 वर्षीय रमेश चंद्र शर्मा हरियाणा के जाने-माने पत्रकार थे। जिनकी एक माह पहले मृत्यु हो गई थी।  Yadaram Bansal हरियाणा की पत्रकारिता से जुड़ा हुआ एक बड़ा नाम है जिन्होंने लगभग साढे तीन दशक से पत्रकारता की सेवा की। यादराम बंसल कहीं राष्ट्रीय है वह प्रादेशिक समाचार पत्रों में बतौर ब्यूरो के काम कर चुके हैं।

aanchalikkhabre.com एम डब्ल्यु बी द्वारा वर्ष 2024 में Yadaram Bansal को स्वर्गीय रमेश चंद्र शर्मा अवार्ड मिला

वर्तमान में वे हरियाणा से  हरियाणा का एक अखबार स्वयं निकल रहे हैं, Yadaram Bansal संघर्ष में पत्रकारिता तथा निष्ठामन पत्रकारों में से एक है जो कलम की सेवा को अपना ध्येय समझते हैं लगभग 35 वर्ष की सेवा को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है युवा पत्रकारों के लिए यादराम बंसल एक आदर्श नाम है।

जिसको लेकर संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी ने कहा कि हरियाणा के हर आयु के पत्रकारों को अगर कुछ सीख लेनी है तो उन्हें याद राम बंसल जो एक ग्रामीण अंचल से पत्रकारिता करते हुए निकले है! इस क्षेत्र में एक बड़ा चेहरा बनकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने संघर्ष के बल पर एक ध्रुव तारे की भांति चमक रहे हैं।

चंद्रशेखर धरनी ने बताया कि एमबी संगठन की ओर से पहले तीन अवार्ड प्रतिवर्ष दिए जाते हैं अब चौथा अवार्ड भी शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण के नाम पर जगत नारायण अवार्ड, पत्रकारता रत्न अवॉर्ड, पत्रकारिता अलंकार अवार्ड पहले से ही पत्रकारों को दिए जा रहे हैं।

धारणी ने कहा किउन्होंने कहा कि पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण के नाम पर जगत नारायण अवार्ड, पत्रकारता रत्न अवॉर्ड, पत्रकारिता अलंकार अवार्ड पहले से ही पत्रकारों को दिए जा रहे हैं। वर्ष 2024 किन को दिया जाएगा इसके चयन के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित कर दी गई है जिसके अध्यक्ष दीपक मिगलानी होंगे जिसमें अन्य दो सदस्य संत अरोड़ा व पवन चोपड़ा रहेंगे

 

अश्विनी वालिया, चंडीगढ

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – भगवान Shri Ram के चरित्र से बहुत कुछ सीखने को मिलता है : कुंज बिहारी दास जी भक्तमाली

Share This Article
Leave a comment