Sri Guru Gobind Singh Maharaj जी के चार साहिबजादे की शहीदी की याद में अखंड पाठ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Sri Guru Gobind Singh Maharaj जी के चार साहिबजादे की शहीदी
Sri Guru Gobind Singh Maharaj जी के चार साहिबजादे की शहीदी

Sri Guru Gobind Singh Maharaj जी के साहिबजादों और माता गुजर कौर जी की याद मे उमरी में रखवाए श्री अखंड पाठ

लाडवा। 25 दिसम्बर को सिखों के दसवें गुरु Sri Guru Gobind Singh Maharaj  जी के चार साहिबजादे व माता जी की शहीदी को याद करते हुए जीटी रोड़ उमरी स्थित 25 दिसम्बर को श्री अखंड पाठ रखा जाएगा।

जिस का भोग 28 दिसम्बर दिन वीरवार उपरांह 12 बजे पड़ेगा। दशम पिता Sri Guru Gobind Singh Maharaj के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह व माता गुजरी कौर जी के शहीदी दिवस को समर्पित गुरमति समागम का आयोजन भी किया जाएगा ।

इस अवसर पर भोग उपरांत संत शिरोमणि संत बाबा गुरविंद्र सिंह जी मांडी गुरबाणी के इलाही कीर्तन से संगतों को निहाल करेंगे। यह जानकारी उदासीन ब्रह्म अखाड़ा मांडी साहिब के प्रवक्ता एस एस चटठा ने प्रदान की।

चटठा ने बताया कि गुरमति समागम के उपरांत सरबत के भले के लिए गुरू चरनों में अरदास की जाएगी तथा अंत में गुरू साहिब जी का अूट लंगर बरताया जाएगा।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Shri Shyam Ashirwad Seva Sanstha के तत्वाधान में बंटवाई कंबले

Share This Article
Leave a Comment