Bhupendra Hooda तीसरी बार बनेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री: प्रदीप चौधरी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Bhupendra Hooda तीसरी बार बनेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री: प्रदीप चौधरी
Bhupendra Hooda: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य, भारत जोड़ो यात्रा के सदस्य भारत यात्री एवं पूंडरी विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा (Bhupendra Hooda) तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे लोगों का हुजूम इस बात की गवाही दे रहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में आएगी और प्रदेश की सेवा करेगी।
प्रदीप चौधरी ने पूंडरी के एक निजी पैलेस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि Bhupendra Hooda सरकार के पिछले दस वर्ष के कार्यकाल को प्रदेश की जनता याद कर रही है। जनता ने फैसला ले लिया है कि अबकी बार भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Hooda) हुड्डïा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाऐंगे।:

Bhupendra Hooda ने कहा कांग्रेस में शामिल हो रहा हुजूम दे रहा है सत्ता परिर्वतन की गवाही

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है और जनता विधानसभा चुनाव की राह देख रही है, ताकि भाजपा को सत्ता से बेदखल कर हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाई जाए। प्रदीप चौधरी ने कहा कि पूंडरी में पिछले दिनों दीपेन्द्र हुड्डïा के नेतृत्व में हुई हरियाणा मांगें हिसाब रैली में उनके प्रतिष्ठïान पर करीब आठ हजार समर्थकों ने पैदल पदयात्रा में शामिल होकर साबित कर दिया है कि (Bhupendra Hooda) परिवार प्रदेश की जनता के दिलों पर राज करता है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज हरियाणा हर क्षेत्र में पिछड़ चुका है और भाजपा सरकार विकास के झूठे दावे कर जनता को निरंतर गुमराह कर रही है।
Bhupendra Hooda तीसरी बार बनेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री: प्रदीप चौधरी
10 साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को गरीब, भूखमरी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध के अलावा कुछ नहीं दिया है। शिक्षित युवा रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है, लेकिन सरकार रोजगार देने की बजाए निरंतर युवाओं को बेरोजगार बनाकर नशे की दलदल में धकेलने का काम कर कर रही है। रोजगार ना मिलने के कारण युवा विदेशों की तरफ पलायन करने पर मजबूर है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। कांग्रेसी नेता प्रदीप चौधरी ने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी और तीसरी बार चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर मुख्यमंत्री पद का ताज सजेगा। इस मौके पर उनके साथ नरेन्द्र बल्ली पाई, दिलबाग सिंह पाई, सगता राम पाई, सौरभ वालिया, सुभाष खेड़ी सिकंदर, विशाल वालिया, ईश्वर सिंह, खिताब सिंह, बासा बरसाना, रिंकू बरसाना, भूपेन्द्र पूंडरी, दिलबाग हाबड़ी, जगतार सिंह आदि भी उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने पत्रकारवार्ता में पढ़ा कांग्रेस का घोषणा पत्र

उन्होंने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह थोथी घोषणाएं नहीं करती, बल्कि घोषणाओं को लागू करके गरीब आदमी तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के अनुसार कांग्रेस की सरकार बनते ही हिमाचल और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए की जाएगी और भाजपा ने जिन लोगों की पेंशन को जबरदस्ती काटा है उन्हें फिर से चालू किया जाएगा। परिवाार पहचान पत्र और प्रोपर्टी आईडी को खत्म किया जाएगा। 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जाएगा। ठप पड़े विकास कार्यों को चालू किया जाएगा।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Visit Our social media pages
Share This Article
Leave a comment