Haryana News: अब हर बस रुकेगी Bastali Bus Stop पर, सख्त आदेश महाप्रबंधक की ओर से

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read

Bastali Bus Stop पर Bus न रोकने वाले चालक और परिचालक पर होगी विभागीय कार्रवाई

Bastali Bus Stop पर कैथल से करनाल और दिल्ली जाने वाली सभी बसों को बस स्टॉप पर रोकने के सख्त आदेश महाप्रबंधक की ओर से एक मार्च से जारी किए हुए हैं। फिर भी सुबह के समय करनाल और दिल्ली जाने वाली बसों के चालक और परिचालक अपनी मनमर्जी करते हुए Bastali Bus Stop पर बस नहीं रोकते।
Haryana News: अब हर बस रुकेगी Bastali Bus Stop पर

चालक और परिचालक की नही चलेगी मनमर्जी

बस्तली बस स्टॉप पर गुनीयाना, महमल,अमुपुर, चकदा और बस्तली से करनाल, दिल्ली जाने वाले यात्रियों सहित स्कूल और कॉलेज में जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री और बच्चे बस की तरफ देखते ही रह जाते हैं, लेकिन बस नहीं रुकती। जिस कारण बच्चे समय पर स्कूल कॉलेज नहीं पहुंचते।

Bastali Bus Stop पर रोकनी होगी करनाल व दिल्ली जाने वाली सभी बसें

ड्यूटी इंचार्ज आनंद शर्मा ने कहा कि Bastali Bus Stop पर बस रोकने के नोटिस बोर्ड भी लगा दिए हैं और करनाल टीएम को भी बोल दिया है कि 8 बजे से 10 बजे तक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि किसी भी यात्री और स्कूल, कॉलेज जाने वाले बच्चों को कोई भी परेशानी ना हो। आनंद शर्मा ने टिकट काउंटर पर भी कहां कि कोई भी सवारी कैथल से बस्तली की टिकट लेती है तो उसको टिकट दी जाएं। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी चालक व परिचालक Bastali Bus Stop पर बस नहीं रोकते तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा नेताओं के सम्मान में उमड़ेगा विशाल जनसमूह

 

मंगलवार को घरौंडा की अनाज मंडी में भाजपा नेताओं के सम्मान में आयोजित होने वाली रैली को लेकर जहां नेता और कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं करनाल लोकसभा संपर्क प्रमुख सुभाष चंद्र ने इसको लेकर गांव-गांव में संपर्क अभियान चलाया।

Haryana News: अब हर बस रुकेगी Bastali Bus Stop पर
अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस सम्मान रैली में निमंत्रण देने के लिए उन्होंने हलके के विभिन्न गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रैली में चार चांद लगाने के लिए जहां होर्डिंग बैनर आदि तैयार किया जा रहे हैं वहीं ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में रवाना होंगे। आज जारी एक बयान में सुभाष चंद्र ने कहा कि रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रूप से पधार रहे हैं। रैली में नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अंत्योदय के प्रतीक पूर्व मुख्यमंत्री व करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल का जनता द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। सुभाष चंद्र ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने साढे 9 साल के कार्यकाल में जितने विकास कार्य किए हैं रैली में शामिल लोग उसकी गवाही देंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सुबह सभी लोग उनके निवास स्थान से जुलूस की शक्ल में घरौंडा रैली के लिए रवाना होंगे।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment