Savita Rana ने दिया आदेश अक्षय तृतीया पर नहीं होना चाहिए कोई बाल विवाह

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Savita Rana ने दिया आदेश अक्षय तृतीया पर नहीं होना चाहिए कोई बाल विवाह
Savita Rana: निगधु के कम्यूनिटी सेंटर में बाल विवाह,बाल व महिला हिंसा को लेकर एम डी डी ऑफ इंडिया, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन व जिला बाल एवम् महिला संरक्षण अधिकारी Savita Rana की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर वीना, ए एन एम राजबाला व स्वीटी देवी ने उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

महिला शोषण एवम् बाल विवाह निषेध है: Savita Rana

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर वीना ने बताया कि हम कैसे पहले बच्चे,दूसरे बच्चें व गर्भवती महिलाओं को कैसे लाभ मिले विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर बाल एवम् महिला संरक्षण अधिकारी Savita Rana ने कहा कि आज जानकारी के अभाव में महिलाएं व बच्चे अपने अधिकारों से वंचित न रहे। Savita Rana ने बच्चें,महिला व बुजुर्गो के क्या क्या अधिकार है इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
 Savita Rana ने दिया आदेश अक्षय तृतीया पर नहीं होना चाहिए कोई बाल विवाह
Savita Rana ने कहा कि अगर आपकें क्षेत्र में अगर कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे सीधे कार्यालय में आकर मिल सकते है। कोई भी पीड़ित न हो इस सब के लिया हमारा निरंतर प्रयास है। अक्षय तृतीया पर कोई बाल विवाह न हो हम सब इस बात पर नजर रखे। बी आर सी कुलभूषण शर्मा ने इस मुहिम में शामिल हो कर जल बचाओ व हर घर जल स्कीम की जानकारी देते हुए सामाजिक बुराई समाप्त करने का आश्वासन दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर मैहला ने सभी का स्वागत व धन्यवाद करते हुए मंच संचालन किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा गर्ग,पुष्पा शर्मा,अनु,संदीप,सविता,सुनीता,अंजना,इंदिराआशा वर्कर निर्मल कौर,मीनू,वर्षा,गुरमीत कौर,मेघा,मिथलेश,कमलेश व रेखा सहित बहुत महिलाएं शामिल रही।
निसिंग /जोगिंद्र सिंह
Share This Article
Leave a comment