Awareness Rally: बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल में प्राचार्य डॉ० ऋषिपाल की अध्यक्षता में लिंग संवेदीकरण, यौन उत्पीडन समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति, तंबाकू निषेध समिति एवं मतदाता Awareness Literacy Committee के संयुक्त तत्वावधान में “नया भारत, सशक्त भारत, स्वस्थ भारत “विषय पर एक जागरूकता रैली (Awareness Rally) निकाली और मतदाता साक्षरता पर शपथ ग्रहण की।
नया भारत, सशक्त भारत और स्वस्थ भारत विषय पर निकाली Awareness Rally
लैंगिक संवेदनशीलता समिति की संयोजिका डॉ०सुरभि अदलखा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी एवं मतदाता साक्षरता समिति की संयोजिका डॉ० मीनाक्षी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ० ऋषिपाल ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने मत के अधिकार का जागरूकता से प्रयोग करना चाहिए एवं लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में तापमान ज्यादा बढ़ने के कारण गर्मी से हमें बचना है। धूप से बचने के उपायों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं सभागार, कमरों या बरामदों में ही कॉलेज में करवाई जाने वाली गतिविधियों को करना सुनिश्चित करें। जल्दी-जल्दी पानी पीते रहें। सिर पर कपड़ा रखकर धूप में निकलें। सुविधा हो तो आंखों पर चश्मा लगाए।
सुबह-शाम पने ज्यादा काम करें आदि बातें बताकर गर्मी से बचने के उपायों का उल्लेख किया। डॉ० सुरभि ने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थ के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया। डॉ० मीनाक्षी ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के इस पर्व का महत्व समझाते हुए सभी छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, गैर-शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
निसिंग /जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े –President Visit to Dehradun: राष्ट्रपति ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून का किया दौरा