C-Vigil App: निर्वाचन आयोग का सी-विजिल मोबाइल एप बहुत ही कारगर हुआ साबित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
C-Vigil App: निर्वाचन आयोग का सी-विजिल मोबाइल एप बहुत ही कारगर हुआ साबित
C-Vigil App:कुरुक्षेत्र 26 अप्रैल चुनाव तहसीलदार सरला ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 में C-Vigil मोबाइल एप के माध्यम से नागरिकों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। ज्यों ही उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिलती है, त्यों ही वे चुनाव आयोग को अपनी शिकायत भेजते हैं।

सी-विजिल से प्राप्त 44 शिकायतों का किया जा चुका है समाधान- तहसीलदार सरला

इन शिकायतों का 100 मिनट के अंदर समाधान किया जा रहा है। नागरिकों की सजगता का ही परिणाम है कि करुक्षेत्र में अब तक 55 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें से 44 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है तथा 11 शिकायतों को सही नहीं पाए जाने पर ड्राप आउट कर दिया गया है।
2 e1714195576258
चुनाव तहसीलदार सरला ने बातचीत करते हुए कहा कि आमजन C-Vigil मोबाइल एप के माध्यम से सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, यह गौरव की बात है। नागरिक चुनावों को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ करवाने में आयोग के साथ एक चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में सहयोग कर रहे हैं।

C-Vigil App के माध्यम से चुनावों की प्रत्येक गतिविधि पर है प्रशासन व नागरिकों की नजर तेज

कुरुक्षेत्र जिले में सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करके उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि चुनावों को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने में नागरिक अपना सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि इस सी-विजिल एप को गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड फोन तथा एप स्टोर से आई फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। आमजन फोटो खींच सकते हैं या दो मिनट की वीडियो भी रिकॉर्ड करके इस एप पर अपलोड कर सकते हैं। वह फोटो और वीडियो जीपीएस लोकेशन के साथ एप पर अपलोड हो जाएगी।
शिकायत दर्ज करने के 100 मिनटों में शिकायत का समाधान किया जाएगा। फलाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलेंस टीमों की लाइव जानकारी रहती है और सी-विजिल एप पर जिस स्थान से शिकायत प्राप्त होती है तो निकट टीमें तुरंत वहां पहुंचेंगी।
अश्विनी वालिया

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े – Awareness Rally: अपने मत के अधिकार का जागरूकता से करें प्रयोग- डॉ ऋषिपाल

Share This Article
Leave a comment