Voter Awareness Program कुरुक्षेत्र 26 अप्रैल चुनाव तहसीलदार सरला ने कहा कि किसी भी समाज में अगर जागरूकता का फैलाव करना है तो उसमें युवा पीढ़ी का सबसे अधिक सामाजिक कर्तव्य बनता है कि वो आगे बढ़कर काम करे।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों में युवाओं को दिलाई मतदान करने की शपथ
मतदान के प्रति जिस प्रकार वर्तमान में युवाओं का रूझान बढा है वो अत्यंत ही सकारात्मक है। जिस तरह से लोकसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र के हर स्थान पर चाहे वो ग्रामीण, कस्बे या शहरी कोई भी जगह हो युवाओं में उत्साह है वो सराहनीय है। युवा खुद तो अधिक से अधिक वोटिंग करे ही साथ में अपने आस पड़ोस में रहने वाले सभी नागरिकों को भी समझाए कि वो मतदान अवश्य करे।
चुनाव तहसीलदार सरला ने कहा कि चुनाव कार्यालय की टीमों द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। टीम के सदस्यों द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की जा रही है। इस दौरान युवाओं को ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ मतदान करने की शपथ भी दिलवाई जा रही है।
युवा अपने आसपास भी Voter को करें मतदान करने के प्रति जागरूक
विद्यार्थियों द्वारा Voter Awareness रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इन जागरूकता कार्यक्रमों में जानकारी दी जा रही है कि जो मतदाता सोशल मीडिया आदि का प्रयोग नहीं कर सकते वे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते है।
कॉल करने वाले लोग चुनाव, मतदान की तारीखें, ईपीआईसी,Voter List, ऑनलाइन पंजीकरण जैसे विषयों पर पूछताछ कर सकते हैं और टोल-फ्री नंबर पर डायल करके शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। मतदान करने से एक भी नागरिक पीछे नहीं रहना चाहिए, वोटिंग जितना अधिक होगी उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – C-Vigil App: निर्वाचन आयोग का सी-विजिल मोबाइल एप बहुत ही कारगर हुआ साबित