Bhitarwar News। शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के सत प्रतिशत मतदान को लेकर बनाए गए स्वीप प्लान कार्यक्रम के तहत Bhitarwar अनुभाग के समाया गांव स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 155 से 162 तक जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन और एसडीएम देवकीनंदन सिंह के मार्गदर्शन मेंस्वीप सहायक नोडल अधिकारी बीआरसी नरहरि मिश्रा द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों, ग्रामवासियों, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और बीएलओ आदि के संयुक्त प्रयास से उक्त मतदान केंद्रों पर गीत-संगीत, लोकगीत, भजन आदि के साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों के वादन के साथ पश्चिम ग्राम की महिला पुरुषों एवं नौजवान युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
उसके बाद गांव में सामूहिक रूप से जन जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व एवं भारतीय संविधान में व्यक्ति को दिए गए मतदान के अधिकार के संबंध में जागरुक करते हुए आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
Bhitarwar में भूसा के भरे लोडिंग वाहन में लगी भीषण आग
Bhitarwar। शुक्रवार की सुबह तकरीबन 3:30 बजे भितरवार अनुभाग के गांव चीनौर स्थित ररूआ रोड़ पर भूसा से ओवरलोड भरी 207 लोडिंग वाहन में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसकी सूचना लगने के बाद भितरवार से पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग बुझा स्थिति को नियंत्रित कर लिया नहीं तो विकराल रूप से दहक रही भूसे की आग से भारी नुकसान हो सकता था।
घटना विवरण
Bhitarwar करहिया थाना क्षेत्र के गांव ईटमा का निवासी भूसा कारोबारी जंडैल सिंह बघेल अपने साथी सहित रोजाना की तरह अपने लोडिंग वाहन 207 से भूसा खरीदने के लिए गुरूवार की सुबह चीनौर मे गया हुआ था। जहां से उक्त वाहन में विक्रय के लिए भूसा भरकर ले जा रहा था। तभी रात्रि होने के कारण भूसा के भरे लोडिंग वाहन को चीनौर गांव स्थित ररुआ रोड़ के समीप रोड़ किनारे खड़ा करके पास में सोने चले गए, तभी शुक्रवार की अल सुबह लगभग 3:30 बजे भूसे में और लोडिंग वाहन में विकराल रूप लेकर दहकती आग को देखकर भूसा कारोबारी घबरा गया और उसने तत्काल चीनौर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी|
सूचना मिलने के बाद भितरवार से पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग को नियंत्रण में कर लिया नहीं तो आसपास के किसानों का खेत खलिहान में रखा अनाज और भूसा भी आग की चपेट में आ जाता जिससे भारी नुकसान होता। हालांकि उक्त घटना में भूसा कारोबारी का भूसा और लोडिंग वाहन जलने से भारी नुकसान हुआ है।
Visit Our Social Media Pages