Voter Awareness Rally भितरवार। शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ नगर परिषद कार्यालय से निकली रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय पर आई। यहां मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई।
शिक्षकों ने Awareness Rally का नारा “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” दिया
Voter Awareness Rally को स्वीप प्लान नोडल अधिकारी डीईओ अजय कटरिया, तहसीलदार धीरज सिंह परिहार,के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ नगर परिषद कार्यालय से निकली रैली थाना,तहसील कार्यालय होते हुए मुख्य मार्गों से निकलीं रैली के माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई।
सभी से कहा गया कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। चौराहे से Voter Awareness Rally वापस होकर परिसर में पहुंची। इससे पहले नगर परिषद कार्यालय में हुई गोष्ठी में डीईओ अजय कटियार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता ही अपने मतों को समझ सकता है।
तहसीलदार धीरज सिंह परिहार ने कहा कि मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है। इसका प्रयोग बहुत सोच समझ कर बिना डर भय के शत् प्रतिशत करना चाहिए। बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने कहा कि इस लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए।
रैली में जनपद पंचायत सीईओ एल एन पिप्पल, सीएमओ बाबू लाल कुशवाह,बीआरसी नरहरि मिश्रा,संकुल प्राचार्य एस आर सरल, डॉ उदयवीर शर्मा,फूल सिंह तोमर,बीएसी महाराज सिंह मौर्य,राकेश पिप्पल,प्रमोद जैन,शिवकुमार लक्षकार,नरेंद्र भार्गव सहित शिक्षक और नगर परिषद के कर्मचारियों की सहभागिता रही।
इसे भी पढ़े – Inspection Polling Stations: पुलिस प्रेक्षक ने हरसी चेक पोस्ट व मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण