Inspection Polling Stations: पुलिस प्रेक्षक ने हरसी चेक पोस्ट व मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Inspection Polling Stations: पुलिस प्रेक्षक ने हरसी चेक पोस्ट व मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
Inspection Polling Stations भितरवार। जिले में शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक के आर चौरसिया (आईपीएस) सोमवार को भितरवार अनुविभाग के बेलगड़ा थाना क्षेत्र के हरसी चेक पोस्ट पर पहुंचे जहां तैनात अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए तत्पश्चात भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, खंड पंचायत निरीक्षक एमएल चिकवा, भितरवार थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी एवं बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार आदि अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का Inspection किया।

Inspection के दौरान अनुपस्थित सचिव सहायक एवं बीएलओ को नोटिस जारी

Inspection के दौरान अनुपस्थित मिले पंचायत सचिव सहायक सचिव एवं बीएलओ के खिलाफ बगैर कोई सूचना के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किए गए। आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा क्या तैयारी की गई है, मतदान के दौरान क्या सुरक्षा व्यवस्था है, बनाई गई चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग सघनता से हो रही है या नहीं जिसकी हकीकत जानने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक के आर चौरसिया (आईपीएस) के द्वारा बेलगड़ा थाने के द्वारा बनाई गई हरसी चेक पोस्ट का औचक Inspection करते हुए वहां तैनात अधिकारी कर्मचारी और पुलिस बल को निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी।
हर आने जाने वाले वाहनो की सघनता से जांच की जाएगी। वाहनों की डिक्की खोलकर देखें कि कहीं उसमें आम मतदाताओं को प्रभावित करने वाली शराब, रुपया पैसा य आर्म्स जैसी कोई वस्तु है तो तत्काल पूरी जांच कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के उपयोग में लाए जाने वाले रजिस्टर की जांच की और कहा कि जिले की सीमा से बाहर जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी करें किसी भी वाहन को बिना जांच के आगे नहीं जाने दे।

Inspection के दौरान के आर चौरसिया ने कहा बूथों पर सारी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए

इस दौरान उन्होंने बेलगड़ा थाना परिसर में उपरोक्त अधिकारियों के साथ चुनावी चर्चा करते हुए निर्देश दिए की अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी निगरानी की जाए जिनका आपराधिक रिकॉर्ड अत्यधिक खराब है उन्हें जिले की सीमा से बाहर भेजने की कार्रवाई की जाए जिससे कि क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके और मतदान के दौरान किसी भी मतदान बूथ पर मतदाता भय मुक्त होकर मतदान कर सके।
इसके बाद वह बेलगड़ा गांव स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 113 पर पहुंचे जहां उन्हें मतदान केंद्र पर गर्मी के मौसम को देखते हुए न तो बिजली मिली न पंखा मिला जिस पर वहां मौजूद स्कूल के प्रधानाध्यापक को लाइट और पंखा लगवाने की निर्देश दिए। वही ग्राम में पदस्थ सहायक सचिव मित्तलाल बघेल मुख्यालय पर अनुपस्थित पाए गए जिसके चलते उन्हें बगैर कोई सूचना के मुख्यालय छोड़ने पर कारण बताओं नोटिस दिया गया है।
इसके बाद देवरी कला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 114 और 115 का निरीक्षण किया तो मतदान केंद्र क्रमांक 115  पर  पदस्थ बीएलओ प्रमिला रावत एवं पंचायत सचिव जरदान सिंह रावत अनुपस्थित मिले जिन्हें भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद गधोटा गांव स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 192 का भी निरीक्षण किया गया।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment