Sindh River भितरवार सोमवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे के लगभग धूमेश्वर मंदिर के समीप से निकली Sindh River के नॉचौकिया घाट पर उस समय सनसनी फैल गयी जब एक 45 वर्षीय व्यक्ति नहाते समय नदी में डूब गया। डूबते हुए व्यक्ति को लोगों ने देखा तो उसे बचाने नदी में कुंदे लेकिन जब तक लोग उसे बचाते तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
धूमेश्वर स्थित Sindh River के नॉचौकिया घाट पे हुई घटना
मृतक व्यक्ति के साथ मे नहाने आये व्यक्तियों ने बताया कि वो पास के गांव रायचौरा में एक शादी समारोह के बारात में आये हुए है जहां मौजूद लोगो उनके परिवारजनों औऱ पुलिस को घटना की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार भितरवार पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोहिंदा के चक बामरौल का निवासी 45 वर्षीय सुरेश जाटव पुत्र मिश्री लाल जाटव अपने साले बाबूलाल जाटव लड़के अनिल की करहिया के धई गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार की सुबह अनुविभाग के गांव धई करहिया गया हुआ था जहां से बारात में दूल्हे के सबासा बनकर भितरवार थाना क्षेत्र के धूमेश्वर मंदिर के समीप स्थित रायचौरा गांव में आई बारात में आया हुआ था।
जहां दोपहर से लेकर देर रात्रि तक शादी के विभिन्न आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सोमवार की सुबह बारात में आये अन्य चार पांच बारातियों के साथ धूमेश्वर मंदिर के समीप से निकली Sindh River के नॉचौकिया घाट के समीप शौच कर्म और स्नान इत्यादि के लिए गया हुआ था इस दौरान अन्य लोग शौच कर्म इत्यादि के लिए चले गए तो उक्त व्यक्ति ने पहले Sindh River घाट पर अपने कपड़े धोए औऱ नदी में नहाने के लिए कुंद गया और वह नदी के गहराई को नहीं माप सका और वह उसमें डूब गया उसको डूबता देख नदी घाट पर मौजूद अन्य लोगो ने चीख पुकार मचाई और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक वह उसे नदी से बाहर निकालते तब तक सुरेश की जान जा चुकी थी।
जैसे ही घटना की जानकारी रायचौरा स्थित वधु पक्ष के और वर पक्ष के अन्य लोगों को मिली तो शादी की खुशियां मातम में बदल गयी । वहीं बारातियों के द्वारा घटना की जानकारी मृतक सुरेश के परिवारजनों और भितरवार पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही परिवारजन औऱ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे जहां पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाते हुए मृतक के शव को अपनी कस्टडी में लेकर भितरवार सामुदायिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले में मर्ग कायम करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिवारजनों को सुपुर्द करते हुए घटना की विवेचना शुरू कर दी है ।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – World Earth Day: श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस