World Earth Day कुरुक्षेत्र: बच्चों को बताया गया कि समाज को पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में जागरूक करने और उनसे निपटने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 22 अप्रैल को World Earth Day मनाया जाता है। इसी उद्देश्य के मद्देनजर श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय (बालघर) में आज 22 अप्रैल को World Earth Day मनाया गया।
जिसकी शुरुआत नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों एवं समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा पौधारोपण के साथ की गई। विद्यालय में इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे कि पृथ्वी बचाओ भाषण प्रतियोगिता, पृथ्वी के चित्र में रंग भरना एवं चित्र ड्रा करना, स्लोगन प्रतियोगिता इत्यादि रही।
World Earth Day के अवसर पर बच्चों ने पौधारोपण किया
भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने पृथ्वी को बचाने के लिए बहुत सुंदर संदेश दिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विस्तार पूर्वक बच्चों को बताया गया कि पर्यावरण को बचाना या संरक्षण करना अब कोई विकल्प नहीं है, बल्कि यह हमारी एक आवश्यकता बन गई है। बच्चों को छोटे-छोटे टिप्स बताए कि वह पर्यावरण को बचाने में सहयोग कर सकते हैं। जैसे जब वे कमरे से बाहर निकलें तो लाइट बंद कर दें। पानी का नल बंद कर दें, कागज का पुन: उपयोग करें और पेड़ों को बचाएं, खाली रैपर्स को इकट्ठा कर इको ब्रिक तैयार करें। संदेश दिया कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना हम सभी का कर्तव्य है।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े-Jairam Public School: पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा