Sports competition: बाबा मस्त गिरी क्रिकेट क्लब सोदापुर द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि डीएवी कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ बलराम शर्मा ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि डॉ बलराम शर्मा ने रिबन काटकर Sports competition का शुभारंभ किया
उनका स्टेडियम में पहुंचने पर गांव सोदापुर के सरपंच बलविंदर सिंह, निशांत सिंह व क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ बलराम शर्मा ने रिबन काटकर Sports competition का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है।
और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने तथा जीतने की क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने दिमाग की क्षमता को विकसित करने एवं टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है।
इसलिए हमें निरंतर खेलों के साथ जुड़ा रहना चाहिए। क्रिकेट मैच के अंत में क्रिकेट क्लब सोदापुर द्वारा मुख्य अतिथि डॉ बलराम शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Sports competition के मुख्य आयोजक निशान सिंह कंबोज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर से 34 टीमे भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर बलविंदर सिंह सरपंच सोदापुर, सतपाल सिंह, सर्वजीत सिंह ,प्रदीप राणा वह सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre