भितरवार सिविल न्यायालय परिसर में National Lok Adalat (नेशनल लोक अदालत) का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
भितरवार सिविल न्यायालय परिसर में National Lok Adalat (नेशनल लोक अदालत) का आयोजन
National Lok Adalat Bhitarwar:  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के मार्गदर्शन में शनिवार को भितरवार सिविल न्यायालय परिसर में National Lok Adalat का आयोजन तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। जिसके लिए दो खंडपीठों का गठन किया गया था। जिनके समक्ष राजीनामा के माध्यम से निराकरण के लिए प्रकरण पेश किए गए।

National Lok Adalat में आपसी समझौते से हुआ कई प्रकरणों का निराकरण

सिविल न्यायालय परिसर में आयोजित National Lok Adalat का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश ऋचा शर्मा द्वारा मां सरस्वती का पूजन करते हुए किया गया। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील अध्यक्ष व व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह की खंडपीठ में आपसी समझौते के लिए 19 अपराधिक प्रकरण रखे गए जिसमें समझौते के आधार पर 61 लोगों को लाभान्वित किया गया।
भितरवार सिविल न्यायालय परिसर में National Lok Adalat (नेशनल लोक अदालत) का आयोजन
तो वही चेक बाउंस के पांच प्रकरण रखे गए जिसमें पांच लोग लाभान्वित हुए और 12 लाख 15 हजार 771 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सालों से पति-पत्नी के बीच चला आ रहा वैवाहिक विवाद का मामला भी भी आपसी समझौते पर निराकृत हुआ जिसमें एक व्यक्ति लाभान्वित हुआ है ।
वही आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक संबंधित 30 प्रकरण एवं नगरीय निकाय के संपत्तिकर और जलकर के 141 प्रकरण रखे गए जिनमें समझौते के आधार पर 48 लाख 9 हजार 341 का राजस्व प्राप्त हुआ तो वही 190 लोग लवांवित हुए।
वहीं द्वितीय खंडपीठ में व्यवहार न्यायाधीश ऋचा शर्मा की खंडपीठ में अपराधिक प्रकरण 20 रखे गए जिनका निराकरण आपसी समझौते पर करते हुए 51 लोगों को लवांवित किया गया तो वहीं एक वैवाहिक प्रकरण भी समझौते के आधार पर निराकरण करते हुए एक व्यक्ति को लाभान्वित किया इसी प्रकार सिविल संबंधी भी एक प्रकरण रखा गया जिसमें 10 लोगों को लाभान्वित आपसी समझौते पर किया गया।
National Lok Adalat Bhitarwar
भितरवार सिविल न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से गठित की गई दो खंडपीठों के द्वारा कुल 218 प्रकरण रखे गए जिनमें 319 लोगों को लाभान्वित करते हुए राजस्व के रूप में 60 लाख 25 हजार 112 रुपए राजीनामा के आधार पर राजस्व के रूप में प्राप्त किए गए।
वही आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों में निराकरण के पक्षकारों को दोनों ही न्यायाधीशों के द्वारा वन विभाग के सहयोग से पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई।
वहीं National Lok Adalat की सफलता पर दोनों ही न्यायाधीशों ने सभी न्यायालय कर्मचारियो के अलावा सभी अभिभाषकों के द्वारा किए गए सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित सभी अभिभाषक मौजूद रहे।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment