जिवन के लिए जरूरी है पर्यावरण और पर्यावरण के लिए जरूरी है पौधा: रामकुमार

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 08 at 44032 PM

लायंस क्लब करनाल गोल्ड की ओर से जरीफा में किया पौधारोपण

जोगिंद्र सिंह

निसिंग, हरियाणा: अमेरिका की इंटरनैशनल संस्था की करनाल ब्रांच लायंस क्लब करनाल गोल्ड की ओर से गांव जरीफा बाद के बारात घर और चौपाल में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया। मौके पर लायंस क्लब करनाल गोल्ड के प्रधान रामकुमार सल्यान, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र टाया, सचिव बहादुर सिंह गुनियाना, कंवर पाल गणमान्य सदस्य,साजन, प्रमाल सिंह,शशि चौहान, श्याम सुंदर और सुमेर चंद सहित अन्य ने पौधारोपण किया।

पौधारोपण करते हुए लायंस क्लब करनाल गोल्ड के प्रधान रामकुमार ने कहा कि लायंस क्लब गोल्ड इंटरनैशनल संस्था है। करनाल में ब्रांच द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती आ रही है। इसी क्रम में आज लायंस क्लब के द्वारा जरीफा में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश हम हर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने का एक संदेश जाता है। जीवन के लिए जरूरी है पर्यावरण और पर्यावरण के लिए जरूरी है पौधारोपण। आज हमें जरूरत है शुद्ध वायु की, जो पौधा से ही प्राप्त होगा। हमारी आने वाली पीढ़ी इस पौधे का लाभ उठा सकेंगे।

कोषाध्यक्ष सुरेंद्र टाया ने कहा कि पिछले समय दौरान मानवीय गल्तियों के कारण ही जंगली क्षेत्र व हरियाली वाले क्षेत्र घटा है। जिसके चलते हमारा वातावरण दूषित होता जा रहा है। इसके अलावा मानवीय गल्तियों के कारण ही हमारे पानी के कुदरती संसाधनों भी दूषित होते जा रहे हैं जोकि बड़ी चिता तथा मंथन करने का विषय है। उन्होंने कहा कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हमें जंगली क्षेत्र के साथ साथ हरियाली वाले क्षेत्र को बढ़ाना होगा तथा पानी के कुदरती संसाधनों की संभाल का संकल्प भी लेना होगा। उन्होंने कहा कि हर किसी को यह समझना होगा कि वृक्षों तथा पानी के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने जन्म दिवस के मौके तथा अपने बुजुर्गों की यादों को ताजा रखने के उद्देश्य से हर साल कम से कम एक-एक पौधा रोपित करते हुए उसकी संभाल का संकल्प जरूर लें ताकि आने वाली पीढि़यों को सुखी जीवन उपलब्ध करवाया जा सकें।

Share This Article
Leave a comment