Haryana Government किसानों के साथ कर रही है कुठाराघात

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Haryana Government किसानों के साथ अन्याय कर रही
Haryana Government किसानों के साथ अन्याय कर रही

Haryana Government दिन प्रतिदिन किसानों के साथ न्याय करने की जगह अन्याय कर रही है

निसिंग। सदियों से लेकर आज तक किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा है क्योंकि जब किसान फसल बीजाई का काम शुरू करता है ठीक उसी समय से लेकर जब तक किसान की फसल पक कर पूरी तरह तैयार नही होती है, जब तक उस समय की सरकार किसानों के साथ कुठाराघात करती है। गांव सग्गा में नीलोखेड़ी के वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर ने गांव वासियों को सम्बोधित करते हुए कहे।

Haryana Government किसानों के साथ अन्याय कर रही
Haryana Government किसानों के साथ अन्याय कर रही

वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर ने कहा कि पहले यूरिया के कट्टे का वजन 50किलोग्राम आता था, जिसकी कीमत 266.50 रूपये थी। और फिर मौजूदा Haryana Government ने उतने ही मूल्य में 45किलोग्राम यूरिया देने का ऐलान कर दिया। और अब Haryana Government ने 40किलोग्राम पैकिंग के यूरिया का कट्टा भी 266.50रूपये में किसान को मिलेगा।

Haryana Government दिन प्रतिदिन किसानों के साथ न्याय करने की जगह अन्याय कर रही है। Haryana Government की इन नितियों के कारण किसान पिछड़ता जा रहा है।छोटा किसान कर्ज में डूबता जा रहा है जिसकी वजह से या तो किसान को खेतीं को करना छोड़ना पड़ रहा है या फिर किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है।

आज किसान मज़दूर की दशा बद से बत्तर हो रही है, जिसके कारण किसान दिन प्रतिदिन पिछडता जा रहा है। जिसका कारण सिर्फ़ और सिर्फ़ सरकार की गलत नितिया है। जिस देश और प्रदेश का किसान खुशहाल नही होगा, वह देश और प्रदेश कभी उन्नति नही कर सकता।सरकार की गलत नितियों का किसान संगठनों को डट कर विरोध करना चाहिए।

इस मौके महावीर राणा गोन्दर,सुनील सरपंच,अमरजीत सरपंच, कुलदीप सिंह मल्ली,लखविन्द्र सिंह सरपंच, पाला राम गोन्दर, कृष्ण पहलवान पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य,रविन्द्र राणा मोतिया,राजकुमार राणा सग्गा, सतपाल बडसालू, रामलील बाकीपूर, बलवान हैबतपुर आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Chitrakoot के रामघाट में है भरत मंदिर, दर्शन करने देश भर से आते हैं भक्त

Share This Article
Leave a comment