राज्यमंत्री SandeepSingh व विधायक सुभाष सुधा ने 12 आंगनबाड़ी वर्करों को वितरित किए स्मार्ट फोन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
राज्यमंत्री SandeepSingh मे वितरित किए स्मार्टफोन
राज्यमंत्री SandeepSingh मे वितरित किए स्मार्टफोन

राज्यमंत्री SandeepSingh ने सुशासन दिवस पर 12 आंगनबाड़ी वर्करों को  स्मार्ट फोन वितरित किए

कुरुक्षेत्र । सुशासन दिवस पर प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्रिड की जन सहायक ऐप, मेरा परिवार-मेरी सरकार, डोनेशन फॉर सीएम रिलीफ फंड, सामान्य कैडर के ग्रुप डी के कर्मचारी के ट्रासंफर अभियान के पोर्टल की सौगात दी है। यह सौगात भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती दिवस पर दी गई है।

राज्यमंत्री SandeepSingh मे वितरित किए स्मार्टफोन
राज्यमंत्री SandeepSingh मे वितरित किए स्मार्टफोन

अहम पहलू यह है कि जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री SandeepSingh व विधायक ने आंगनवाड़ी वर्करों को स्मार्ट फोन की सौगात देने का काम किया है। इस कार्यक्रम में 7 शिक्षकों व मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर को सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित भी किया है। जिला प्रशासन की तरफ से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती दिवस पर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस जिला स्तरीय सुशासन दिवस का शुभारंभ राज्यमंत्री SandeepSingh, जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, नगराधीश हरप्रीत कौर, जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला ने हिंगाखेड़ी से आंगनवाड़ी वर्कर परमजीत, धीरपुर से जसवंत, सुंदरपुर से रविंद्र, कीर्ति नगर से सीमा, बकाली से रेखा, गादली से किरणा, झंडौला से गीता, बिंट से कुलवंत, त्यौड़ा से सुनीता, खेड़ा से इंद्रा, गढ़ी रोड़ान से कमलेश व रजनी को स्मार्ट फोन वितरित किया। इसी कार्यक्रम में राज्यमंत्री SandeepSingh व विधायक ने नींव प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में शिक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विषय में सराहनीय कार्य करने पर नवोदय के प्रिंसिपल निरंजन सिंह, मनरेगा के प्रोजेक्ट आफिसर मनोज सोनी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

राज्यमंत्री SandeepSingh ने नींव प्रोजेक्ट के तहत ही हर ब्लॉक से एक-एक शिक्षक को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें बाबैन से संदीप कुमार, लाडवा के बकाली स्कूल से राजकमल, पिहोवा के डेरा बाजीगर स्कूल से मनोज कुमार, पिपली के कौलापुर स्कूल से श्रुति, शाहबाद के रावा स्कूल से सुनीता नारंग, थानेसर के डेरा प्रेम नगर स्कूल से आशीष सहारन तथा इस्माईलाबाद के लोटनी स्कूल से सतनाम सिंह शामिल है।

इस कार्यक्रम से भी पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आनलाइन प्रणाली से प्रदेश वासियों को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर आयोजित सुशासन दिवस की प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुशासन दिवस पर प्रदेश वासियों को 4 नए ऐप व पोर्टल की सौगात भी दी है।

राज्यमंत्री SandeepSingh ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह की प्रदेश वासियों को बधाई

राज्यमंत्री SandeepSingh ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह की प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को 4 योजनाओं की सौगात दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नीति पर आगे बढ़ रहा है।

सरकार ने लोगों को तमाम योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ऑनलाइन प्रणाली को अपनाया और इस प्रणाली से लोगों को सीधा योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार ने सभी योजनाओं के लिए पोर्टल लांच किए है, इससे लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते और घर बैठे ही तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से समाज के आम व्यक्ति को पोर्टल के माध्यम से घर बैठे तमाम योजनाओं का फायदा मिल रहा है। इस सरकार ने गरीब लोगों के दुख-दर्द को सुना और इन लोगों के दुखों को दूर करने के लिए योजनाएं तैयार की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही आज देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है और हर वर्ग सरकार की योजनाओं से खुश नजर आ रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए नींव प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रोजेक्ट के तहत सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि नींव प्रोजेक्ट के लिए 35 स्कूलों का चयन किया गया था। इन सभी स्कूलों में शिक्षा का स्तर और इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं था।

इन सभी स्कूलों के लिए शिक्षकों ने भी अपना अहम योगदान दिया और हर ब्लॉक से एक-एक शिक्षक के नाम का चयन किया गया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला, एडीआईओ भारती, जजपा नेता शेखर डोगरा, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ नीतू रानी सहित सुपरवाईजर व आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद थे।

 

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – पीपली में संत रविदास तथा सिख गुरुओं की स्मृति में स्मारक बनाये जाएंगे: CM Manohar Lal

Share This Article
Leave a Comment