Agrawal Vaishya Samaj हरियाणा ने कहा भाईचारा बना रहे
कुरुक्षेत्र:- Agrawal Vaishya Samaj हरियाणा के अनुसार समाज में लोग आपस में भाई बंधु हैं। इसी उद्देश्य से कुरुक्षेत्र के श्री जयराम विद्यापीठ में विश्व ब्रदर्स डे पर एक चर्चा आयोजित की गई थी। समाज के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के इलावा कई अन्य गण मान्य नागरिक भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए Agrawal Vaishya Samaj हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि 25 मई को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होना है। मतदान की पूर्व अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने अभियान के अंतर्गत आपसी बंधुत्व का संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तभी उन्नति करता है जब आपसी भाईचारा व प्रेम बना रहे। इस अवसर पर मुनीष मित्तल, अशोक गर्ग, संजीव गर्ग, विनय गुप्ता, जंग बहादुर सिंगला, प्रमोद बंसल, कपिल मित्तल, मुकेश मित्तल, अशोक गुप्ता, भूपेश गुप्ता, सज्जन मित्तल व सुशील कंसल इत्यादि भी मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र से अश्विनी वालिया
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Prajapita Brahmakumari ईश्वरीय विश्वविद्यालय करनाल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ