बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल मे मनाईं Chaudhary Tejveer Singh की माता की 13वीं पुण्यतिथि 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल मे मनाईं Chaudhary Tejveer Singh की माता की 13वीं पुण्यतिथि 
Chaudhary Tejveer Celebrate mother’s 13th death anniversary : बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल में कमला देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय चौधरी ईश्वर सिंह पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र Chaudhary Tejveer Singh अध्यक्ष, प्रबंधन समिति, पूर्व विधायक पूण्डरी एवं सदस्य कार्यकारिणी समिति भारतीय जनता पार्टी ने कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों व आसपास के गांव से पहुंचे सैकड़ो गणमान्य लोगों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल मे मनाईं Chaudhary Tejveer Singh की माता की 13वीं पुण्यतिथि 

Chaudhary Tejveer Singh भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है

सर्वप्रथम उन्होंने अपनी माता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता की समाधि पर पुष्पांजलि देकर उनकी प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। उपस्थित सभी लोगों ने चौधरी ईश्वर सिंह अमर रहे के नारे लगाए। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में हवन-यज्ञ भी हुआ।
Chaudhary Tejveer Singh के साथ मिलकर सभी गणमान्य व्यक्तियों, कॉलेज के शिक्षको, गैर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए प्रभु से प्रार्थना की कि माता को प्रभू अपने चरणों में स्थान दे। अपने संबोधन में चौधरी तेजवीर सिंह ने कहा कि मेरी माता सात्विक विचारों एवं उदार मन की थी। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के लिए मेरी माता ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।

Chaudhary Tejveer Singh ने कहा हमारे माता पिता समाज सेवी थे

उन्होंने मेरे पिताजी की समाज सेवा एवं राजनीतिक जीवन में अपना अविस्मरणीय योगदान देकर परिवार व लोगो की सेवा की। उन्होंने हमेशा गरीबों की सेवा करके अपने जीवन में अथक मेहनत की। निश्चित ही हमारे परिवार को आगे बढ़ाने में जो योगदान उनका है वह शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता। उनके समर्पण, त्याग व वात्सल्य को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।
मेरी माता अमर है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। प्राचार्य डॉ.ऋषिपाल ने माता के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि बाबू अनन्त राम व चौधरी ईश्वर सिंह के आदर्शों पर चलते हुए Chaudhary Tejveer Singh अपने संस्कारों, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी एवं कौशल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पुंडरी हल्के की उन्नति एवं उत्थान निमित्त सदैव प्रयासरत है।
बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल मे मनाईं Chaudhary Tejveer Singh की माता की 13वीं पुण्यतिथि 
वे अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अथक प्रयासों से पांच संस्थाओं को उन्नति की ओर ले जा रहे हैं। निश्चित ही उनका यह प्रयास हल्का पुंडरी के युवाओं विशेषकर लड़कियों की शिक्षा के प्रति सराहनीय एवं प्रसंसनीय है। इस अवसर पर नरेश कुमार आढती सरपंच प्रतिनिधि कौल, चौधरी कर्ण सिंह, अनिल कुमार नंबरदार, मलखान सिंह, मास्टर पृथ्वी सिंह, ईश्वर सिंह बट्टी, सुल्तान सिंह,मलखान सिंह, बाबूराम,मंगतराम, सतबीर नंबरदार, रामपाल, समस्त शिक्षक, गैर-शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment