सहरसा से संवादाता दीपेन्द्र कुमार के साथ असदुल्लाह की रिपोर्ट
सहरसा जिला अंतर्गत आज वीर कुंवर सिंह चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस सत्याग्रह प्रतिमा बाम दल के नेता एवं कार्यकर्ता ने किया बैठक
स्लंग:- सहरसा के समीप विर कुंवर सिंह चौक पर ( cpi ) के नेता राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड विनोद कुमार के कहाँ संविधान बचाओ देश बचाओ धर्म के नाम पर देश को बांटना बंद करो धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की हिफाजत करने देश की एकता अखंडता सांप्रदायिक एवं जाति संवाद को कायम रखना धर्मनिरपेक्ष देश को अबधारण को तोड़ने वाला नागरिकता संशोधन कानून caa को रद्द करने तोवतारीत राष्ट्रीय जनसंख्या वही n p r एवं राष्ट्र नागरिकता वही nrc को वापस लेने आदि मांगों को लेकर वामदलों के राष्ट्रीयवयाथो आवान पर पूज्य बापू महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर एक दिवसीय उपवास पर सीपीआई सीपीएम के दौरान सन 1857 के पहले स्माधि पिता के अमर सेनानी बापू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल के बगल में बैठे एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम के मौके पर सीपीएम के जिला मंत्री रणधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते सीपीआई के राष्ट्रपति परिषद् सदस्य ओम प्रकाश नारायण ने कहा बापू के शहादत दिवस पर बाबू हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है भारतीय संविधान की मूल अवधारणा के साथ बीटीपी की सरकार खिलवाड़ कर रहे हैं सभा में उपस्थित जिला सचिव विजय कुमार यादव मागेन्द्र शर्मा सीपीएमएल के जिला सचिव ललन यादव विक्की राम विजेंद्र यादव के अलावा AISF के शंकर कुमार DTFI के कूलान्द कुमार डोमी पासवान दुर्योधन शर्मा अजीत कुमार सिंह सहित दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता स्व उपवास पर बैठे तथा सभा को संबोधित किया