Animals के आवास प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Animals के आवास प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर
Animals के आवास प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर

पशु विज्ञान केन्द्र, सिरियासर कलां, झुंझुनू के द्वारा सर्दियों में घरेलू Animals के आवास प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

झुंझुनू । पशु विज्ञान केन्द्र, सिरियासर कलां, झुंझुनू के द्वारा सर्दियों में घरेलू Animals के आवास प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में पशुओं की उचित देखभाल नहीं करने से पशुपालकों को काफी हानी उठानी पड़ सकती है, पशुओं का दूध उत्पादन कम हो सकता है तथा पशुओं में न्युमोनिया नामक रोग हो सकता है इसलिए पशुपालकों को Animals की उचित देखभाल करने की सलाह दी।

केंद्र के डॉ विनय कुमार ने आवास प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में पशु आवास की खिड़कियों को बोरी की पल्ली बनाकर बंद कर देना चाहिए तथा दिन के समय धूंप आने पर इन खिड़कियों से बोरी की पल्ली को हटाना चाहिए ताकि आवास के अंदर सूर्य की धूंप आए व आवास में गीलापन ना रहे।

aanchalikkhabre.com Animals3

सर्दियों में पशुओं को शाम के समय 7 बजे आवास के अंदर बांध देना चाहिए व सुबह के समय 7 बजे बाद ही आवास से बाहर बांधना चाहिए। पशुओं को नलकूप का ताजा पानी पिलाना चाहिए ध्यान रहे इस मौसम में ठंडा पानी न पिलाए इसके अलावा पशु के आहार में दाने की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए व हरे चारे का बंदोबस्त भी करना चाहिए ताकि पशु के शरीर में ऊर्जा का स्तर बना रहे व पशु बीमार होने से बच सके।

अगर पशु ने अभी बच्चा दिया है तो उस बच्चे को सूखे कपड़े से पोंछे व आवास का तापमान बढ़ाने के लिए उसके आस-पास किसी तासले में आग जलाएं ताकि नवजात को न्यूमोनिया रोग से बचाया जा सके। पशु बीमार होने पर नजदिकी पशु चिकित्सक को दिखाने व Animals में टीकाकरण करवाने के बारे में बताते हुए प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी पशुपालकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aamchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Camp में मरीजों की बीपी व शुगर की जांच के साथ दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा

Share This Article
Leave a comment