भाकियू लोक शक्ति के स्थापना दिवस पर आल्हा कार्यक्रम का आयोजन-आँचलिक खबरे-सुधीर अवस्थी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 5

 

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के स्थापना दिवस पर आल्हा कार्यक्रम का आयोजन सुधीर अवस्थी

 

पाली/हरदोई

 

हरदोई – जनपद के तहसील सवायजपुर के अंतर्गत ब्लॉक भरखनी के लोकहा गांव में, आज 29 नवंबर मंगलवार के दिन भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष, लल्ला भाई ने किसान पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर, पांचवें स्थापना दिवस को मनाया एवं, इस अवसर पर उन्होंने आल्हा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान किसान जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने, आल्हा कार्यक्रम आयोजन के साथ प्रदर्शन किया एवं, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा। संबोधित ज्ञापन में किसानों ने सरकार से मांगे की कि, सरकार किसान आयोग का गठन करें, किसानों का 200000 तक का कर्जा माफ किया जाए, सरकार किसानों व ग्रामीणों का घरेलू कनेक्शन बिजली बिल माफ करें। आवास व शौचालय के पात्र किसानों व ग्रामीणों को आवास व शौचालय दिलाया जाए। ग्राम अकोड़ा में प्राथमिक पाठशाला स्कूल व जूनियर हाई स्कूल तथा मिनी अस्पताल बनवाया जाए। इसके अलावा आवारा पशुओं से किसान बहुत ही वर्तमान में परेशान है, आवारा पशुओं से क्षेत्र में गौशाला निर्माण करवा कर, आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। आज विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर शिवराज सिंह, हरदोई जिला अध्यक्ष लल्ला भाई, महेंद्र गौतम जिला प्रचार मंत्री, शकील खान जिला प्रचारक मंत्री आदि अन्य किसान पदाधिकारी एवं दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment