कुरुक्षेत्र Police: लोकसभा चुनावो के मद्देनजर कुरुक्षेत्र पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी जारी करते हुए Police अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसी हथियार समय से नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें।
शस्त्र लाइसेंस धारक अपने हथियार समय पर जमा करवाएं: Police अधीक्षक कुरुक्षेत्र
यह जानकारी देते हुए Police प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावो की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की घोषणा के साथ जिला कुरुक्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना में या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं।
Police अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आपके क्षेत्र में जिन लोगों के पास लाईसेंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित Police थाने या गन हाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति थाना के अलावा प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास अपने हथियार जमा करवा सकता है परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद को संबधी थाने में दिखाना अनिवार्य है।
हथियार जमा नहीं करवाने वाले लाइसेंस धारक के खिलाफ Police करेगी कार्यवाही
चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ धारा-188 की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर, लाइसेंस की कैंसलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। Police अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें तथा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
पंचकूला Police हिमाद्रि कौशिक (DCP) ने शस्त्र लाइसेंस धारक को दिए सख्त निर्देश
पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार सहिंता की पालना में आप सभी शस्त्र लाईसेंस धारको से अपील की जाती है कि सभी लाइसेंसी हथियार धारक अपने -अपनें शस्त्र/शस्त्रो को तुरन्त प्रभाव से सबंधित पुलिस थाना में जाम करवायें
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सभी शस्त्र धारक अगले 3 दिनो में अपनें अपनें शस्त्रों को अपनें सबंधित थाना में शस्त्र जमा करवायें अन्यथा आपके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई भी शस्त्र नहीं होना चाहिए । जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त (रद्द) करनें की कार्रवाई की जायेगी । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिए गये है कि वे अपनें अपनें क्षेत्र में रहनें वालें शस्त्र धारको के लाईसेंस शस्त्र को जमा करवानें हेतु निर्देश पारित किये गये है ।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre