UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश की कूप ब्लास्ट योजना शुरू, चित्रकूट के किसानो को मिली सौग़ात

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश की कूप ब्लास्ट योजना शुरू, चित्रकूट के किसानो को मिली सौग़ात
UP Government Scheme चित्रकूट। मऊ ब्लाक अंतर्गत बरगढ़ का पठार क्षेत्र विंध्याचल पहाड़ की ऊपरी सतह पर बसा है। जिससे पठार के कई ग्रामों में खेती होती है जो मऊ तहसील अंतर्गत आते हैं। पहले पाठा क्षेत्र के ग्रामों के पानी की व्यवस्था ठीक-ठाक चल जाती थी ,लेकिन धीरे-धीरे पानी का स्तर धरती पर गिरता जा रहा है जिससे आगे चलकर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश की कूप ब्लास्ट योजना शुरू, चित्रकूट के किसानो को मिली सौग़ात

UP Government Well Blast Scheme चित्रकूट बरगढ़ पठार के किसानों के लिए वरदान साबित

अतः उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पठार के किसानों के लिए UP Government लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत ब्लास्ट कूपों का निर्माण करवाती है तथा पंपिंग सेट अनुदान में भी दिया जाता है। बरगढ़ थाना के ग्राम पंचायत हरदी कला में सरकार द्वारा 12 कुपों का निर्माण पात्र किसानों  के खेतों में करा रही है जिन किसानों ने UP Government योजना के लिए आवेदन किया था।
सरकार कि UP Government लघु सिंचाई योजना में कूप ब्लास्ट निर्माण कराने के लिए सामान्य जाति के लिए अनुदान 50 हजार से 70 हजार है तथा अनुसूचित /जनजाति के लिए एक लाख कूप ब्लास्ट निर्माण तथा 90 हजार पंपिंग सेट के लिए सरकार अनुदान देती है। पठार में ब्लास्ट कूपों का मानक निर्माण कार्य गहराई 12 मीटर तथा परिधि 6 मीटर होती है।
UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश की कूप ब्लास्ट योजना शुरू, चित्रकूट के किसानो को मिली सौग़ात
ग्राम पंचायत हरदी कला में 6 कूप बनकर तैयार हो गए हैं बाकी 6 कूपों का निर्माण हो रहा है ग्राम प्रधान का कहना है कि मेरी निगरानी में ग्राम के सभी कूपों का निर्माण कार्य पारदर्शिता से हो रहा है तथा जिले के अधिकारियों के मार्गदर्शन व निर्देशन पर हो रहा है। हरदी कला के सभी लघु सीमांत किसान सरकार की UP Government लघु सिंचाई योजना के ब्लास्ट कूप निर्माण योजना से संतुष्ट हैं। पाठार के इन कूपों में गर्मी में पानी कम होने के कारण काम होता है जिससे पूरी गहराई खोदी जा सके फिर इन कूपों में जब वर्षा का जल इकट्ठा होता है तो किसान सब्जी, फसल की खेती सीमित स्तर पर करके अपना जीवन यापन  करेंगे।

बाणसागर योजना किसानों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है

बरगढ़ क्षेत्र के ग्रामों में निर्मित पठार के कूपों में आगे चलकर अपने आप पानी ही पानी होगा क्योंकि मध्य प्रदेश की बाणसागर योजना की नहर आगे चलकर रीवा जिला के उत्तर साइड तक के सभी ग्रामों में पानी आएगा और उसके बाद उत्तर प्रदेश में भी अपनी बाणसागर का नाहर द्वारा प्रवेश कराया जाएगा जिससे  उसका फायदा बरगढ़ क्षेत्र के इन सभी कूपों को होगा। बाणसागर योजना मध्य प्रदेश में जहां-जहां पर है वहां पर जलस्तर बहुत ऊपर आ गया है जिसका फायदा आगे चलकर बरगढ़ क्षेत्र पठार के किसानों को फायदा होगा।
UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश की कूप ब्लास्ट योजना शुरू, चित्रकूट के किसानो को मिली सौग़ात
बाणसागर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार बहुउद्देशीय नहर परियोजना है जिसके तहत भविष्य में मिर्जापुर तक पानी बाडसागर का पहुंच गया है इधर रीवा जिला के जंगल की तरहटी तक नहर बन गई है उधर सीधी सतना होकर के उत्तर प्रदेश के लिए नहर बाणसागर से जा रही है बाणसागर परियोजना एशिया की सबसे बड़ी नहर परियोजना है जिसकी प्राथमिक लागत 300 सौ करोड़ है और अब इसके विस्तार में 3500 सौ करोड़ केंद्र सरकार खर्च कर रही है जिसके तहत तीन प्रदेशों में सिंचाई होगी।
प्रमोद मिश्रा चित्रकूट
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment