Chitrakoot News: राजापुर थाना पुलिस चित्रकूट ने किया टप्पेबाजी गैंग का किया पर्दाफास

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
Chitrakoot News: सीतापुर चौकी प्रभारी ने 6 घंटे के अंदर चोरी का किया खुलासा
Chitrakoot Gang: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक Chitrakoot चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर  निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजापुर  मनोज चौधरी तथा उनकी टीम द्वारा टप्पेबाजी गैंग का पर्दाफास करते हुये 04 अन्तर्जनपदीय टप्पेबाजों को 01 बोलेरो कार, सोने चांदी के जेवरात व अवैध तमंचा कारतूस  व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार  किया गया।

Chitrakoot News: राजापुर थाना पुलिस चित्रकूट ने किया टप्पेबाजी गैंग का किया पर्दाफास

 

 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है

 

1.राजा पटेल पुत्र रामलल्लन पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी करछना थाना करछना जनपद प्रयागराज

2.गुड्डू उर्फ मो0 कासिम पुत्र मो0 शफीक निवासी ग्राम जसरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज

3.प्रेम चन्द्र भारती पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम रेही थाना बारा जनपद प्रयागराज

4.संजय पटेल पुत्र उदय राज निवासी ग्राम रेही थाना बारा प्रयागराज

 

 अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है 

 

1 संजय पटेल का आपराधिक इतिहास 

 

(i). अ0स0 7/2020 धारा 41/411 भादवि थाना बारा

(ii).मु0अ0सं0 919 /2021 धारा  147,323,325,420,504,506 भादवि0 कोतवाली सदर जनपद प्रतापगढ़

(iii).मु0अ0स0 148/20 धारा 2/3 (1) गैगेस्टर एक्ट थाना बारा

(iv).मु0अ0सं0 728/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना करनलगंज

(v). 176/2016 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बारा

(vi).मु0अ0सं0 94/2018 धारा 120बी, 34,395,397,412 भादवि थाना

(vii).मु0अ0सं0 772/201 धारा 120बी 34,395,397,412 भादवि थाना शंकरगढ

(viii).मु0अ0सं0 302/2021 धारा 120बी 34,395,397,412 भादवि थाना शंकरगढ़

(ix).मु0अ0सं0 303/2019 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना शंकरगढ

(x).मु0अ0सं0 47 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना राजापुर Dist. Chitrakoot

(xi).मु0अ0सं0 41 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना मऊ Dist. Chitrakoot

 

2.गुड्डू उर्फ मो0 कासिम का आपराधिक इतिहास  

 

(i).मु0अ0सं0 47 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना राजापुर Dist. Chitrakoot

(ii).मु0अ0सं0 41 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना मऊ Dist. Chitrakoot

 

3.प्रेमचन्द्र भारती का आपराधिक इतिहास

 

(i).मु0अ0सं0 47 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना राजापुर Dist. Chitrakoot

(ii).मु0अ0सं0 41 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना मऊ Dist. Chitrakoot

 

4.राजा पटेल का आपराधिक इतिहास 

 

(i).मु0अ0सं0 47 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना राजापुर Dist. Chitrakoot

(ii).मु0अ0सं0 41 /2024 धारा 379,411 भादवि0 थाना मऊ Dist. Chitrakoot

 

घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आज दिनाँक 17.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक राजापुर  मनोज चौधरी एवं उनकी टीम में उप निरीक्षक सिद्धनाथ राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह और आरक्षी लवकुश यादव, आरक्षी मनोज यादव, आरक्षी चंदन ,आरक्षी शुभम कुमार थाना मऊ ,आरक्षी पुष्पेंद्र थाना मऊ द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजापुर स्थित छीबो मोड़ से लालता रोड की तरफ से आ रही बोलेरो कार रजि0 नं0 UP81 BD1783 से अभियुक्त

 

  1. राजा पटेल पुत्र रामलल्लन पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी करछना थाना करछना जनपद प्रयागराज
  2. गुड्डू उर्फ मो0 कासिम पुत्र मो0 शफीक निवासी ग्राम जसरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज
  3. प्रेम चन्द्र भारती पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम रेही थाना बारा जनपद प्रयागराज
  4. संजय पटेल पुत्र उदय राज निवासी ग्राम रेही थाना बारा प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया

 

जामा तलाशी से अभियुक्त संजय पटेल उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुया व अन्य तीनों अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 मोबाइल फोन बरामद किया गया तथा बोलेरो कार के अगले डैशबोर्ड से सोने चांदी के जेवरात व 4000/-  रुपये नगद बरामद हुये ।

 

अभियुक्तों ने कबूला हम गैंग बनाकर ऐसी घटनाओ को अंजाम देते है

 

अभियुक्तों से सख्त पूंछतांछ की गयी तो बताया कि हम गैंग बनाकर लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके साथ टप्पेबाजी/चोरी की घटना करते हैं तथा आर्थिक लाभ कमाते हैं हमारे गिरोह का सरगना संजय पटेल है । कुछ दिन पूर्व थाना मऊ के लालता रोड से अपनी इसी गाडी में एक दम्पत्ति को बैठाकर उसके बैग से चोरी हुए आभूषण को बेंचकर कुल 80000/- रुपये प्राप्त हुए थे जिसे हम लोगों खर्च कर दिया है, उसमें से ही  4000/- रुपये बचा है तथा फरवरी माह के अन्त में राजापुर चौराहे के पास से एक दम्पत्ति को इसी गाडी में बैठाकर रास्ते में हम लोगों ने उनके बैग से आभूषण चोरी किये थे जिन्हे आज बांदा बेंचने जा रहे थे ।

 

बोलेरो कार के सम्बन्ध में बताया कि यह कार राजेश कुमार पुत्र राजकरन निवासी करछना प्रय़ागराज की है जिसे हम मासिक किराये पर लिए हुये हैं । थाना राजापुर में माह फरवरी में हुयी टप्पेबाजी की घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं 47/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत था तथा थाना मऊ क्षेत्र में हुयी घटना के सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0सं0 41/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

 

टप्पेबाजी की घटनाओं का माल बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त संजय पटेल उपरोक्त के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

कोतवाली कर्वी Chitrakoot पुलिस द्वारा की गयी छापोमारी भारी मात्रा में शराब लहन उपकरण बरामद

 

Chitrakoot । अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 एवं होली के त्यैहार को दृष्टिगत रखते अपर पुलिस अधीक्षक Chitrakoot चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर कर्वी राज कमल के नेतृत्व में कोतवाली कर्वी पुलिस की टीम द्वारा थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम कपसेठी में मंदाकिनी नदी के किनारे छापेमारी की गयी ।

 

कोतवाली कर्वी Chitrakoot पुलिस द्वारा की गयी छापोमारी भारी मात्रा में शराब लहन व उपकरण बरामद

 

छापेमारी के दौरान कुल 45 लीटर महुआ से बनी कच्ची शराब,लगभग 6500 कि0ग्रा0 लहन व 05 भट्टियां बरामद हुयी । बरामद लहन एवं भट्टियों को मौके पर नष्ट किया गया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक  उपेंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर  गौरव तिवारी, उ0नि0  श्याम देव सिंह,उ0नि0  राहुल पाण्डेय व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment