आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कलैक्ट्रैट सभागार में Police एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
10 Min Read
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत Police महानिदेशक प्रयागराज का निरीक्षण दौरा
चित्रकूट Police: आज दिनाँक 15.03.2024 अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज  भानु भास्कर की अध्यक्षता में Police उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी  अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कलैक्ट्रैट सभागार में Police एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी

ADG महोदय ने आयोजित गोष्ठी में चित्रकूट Police को हाई अलर्ट रहने के लिए बोला गया

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जॉन प्रयागराज ने जिलाधिकारी एवं Police अधीक्षक से मतदान एवं मतगणना कार्मिकों सुपर जोनल जोनल सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति तथा ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स आदि की नियुक्ति प्रशिक्षण, ईवीएम ,वीवी पैट मैनेजमेंट, यातायात व्यवस्था, लेखन सामग्री निर्वाचन सामग्री तथा प्रपत्रों की छपाई, आदर्श आचार संहिता, जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग एवं जोनल सेक्टर एवं मतदान मतगणना कार्मिकों को ई पेमेंट से भुगतान, प्रेषक व्यवस्था, कानून एवं शांति व्यवस्था, मत पत्र डाक मत पत्र की व्यवस्था, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रबंधन, कम्युनिकेशन प्लान, सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता, डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1950 सी विजिल, निर्वाचन संबंधी सांख्यिकी सूचनाओं की तैयारी प्रेषण एवं कम्युनिकेशन प्लान, वीडियो कैमरा डिजिटल कैमरा वीडियो ग्राफी की व्यवस्था, वाहनों हेतु ईंधन की व्यवस्था एवं निर्वाचन बैठकों मतगणना हेतु जलपान व्यवस्था, टेलीफोन इंटरनेट वेबकास्टिंग संबंधी व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी सॉफ्टवेयर एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न ऐप आदि की जानकारी एवं संचालन का कार्य, निर्वाचन नामावलियों की कार्य प्रति तैयार कराना एवं कम्युनिकेशन प्लान एवं मतदेय स्थलों पर एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित कराना, टेंट बैरिकेडिंग फर्नीचर साउंड एवं प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई एवं पीने के पानी की व्यवस्था, मेडिकल किट,दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं को सुविधा हेतु व्यवस्था, एएमएफ आदि निर्वाचन के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की गई।
अपर Police महानिदेशक प्रयागराज ने पोलिंग पार्टियों के रवाना के संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देशित किया कि प्राइवेट बसों का ज्यादा फोकस न कर सरकारी बसों पर ज्यादा फोकस करें उन्होंने यह भी कहा कि कोई समस्या आती है तो जिला अधिकारी से बात करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल रहनी चाहिए। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की बॉर्डर के बैरियर पर लगाए जाने वाले सुरक्षा व्यवस्था के जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट का भी ट्रेनिंग कराएं।
उन्होंने कहा कि जिसका एक एफआईआर एनसीआर लिखा गया है जीडीएमडी कराकर उस व्यक्ति को गुंडा एक्ट में अन्दर करें  एवं  चिन्हित कर उप जिला अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें । उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया की जितनी भी मुकदमा चल रहे हैं उनकी लिस्ट थाना प्रभारी को शेयर करें इस पर अभी से कार्य करना प्रारंभ कर दें।
उन्होंने  संपत्ति संबंधी अपराध के  संबंध में कहा कि  इसमें अपराध का स्थिति देख ले और अपराध रजिस्टर  में दर्ज करें। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि  ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक करें , उन्होंने प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जो दश वर्षों से शराब की रिकवरी हुई है उस पर फोकस दे एवं उनका नाम थाना प्रभारियों को भी शेयर करें ।
थाना प्रभारी सरधुवा को निर्देशित किया कि कोपा जैसी घटना नहीं होनी चाहिए ड्रोन के माध्यम से भी सर्वे करते रहें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग शराब के मामले में संज्ञान लेता हैं इस पर विशेष फोकस दे उन लोगों को गैंगस्टर एक्ट के माध्यम से जेल भेजें ,अबैध शराब के मामलों में महिलाओं से पता जानकारी करे कि कहां पर बनाई जाती है उनसे पता चल जाएगा संपर्क कर इस पर कार्रवाई करें। जितने भी शराब कारोबारी पकड़े जाते हैं उनको प्रतिदिन संबंधित थानों पर पेशी के लिए बुलाए, नाबालिक बच्चों को परेशान न किया जाए।
उन्होंने सीमावर्ती थानों के संबंध में कहा कि बैरियर पर तैनात सिपाही की भी ब्रीफिंग करें और बैरियर क्रिस क्रॉस में ही लगे उन्होंने कहा कि जो गाड़ियां जाती है उसकी डिग्गी को चेक करें की कोई  मादक पदार्थ, पैसा न सप्लाई हो सके । उन्होंने सभी Police क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया की बॉर्डर  व बूथ का अलग-अलग असिसमेंट करें कि कितनी फोर्स की आवश्यकता होगी इसको सुनिश्चित कराएं ।
उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि ड्रग्स जहां अधिक मात्रा में उपयोग हो इस पर फोकस करें । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, मीडिया सेल को संचालित करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दें कहा कि कोई भी वेबसाइट पर जो अफवाह फैला रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई तत्काल किया जाए एवं ब्लॉक करें मीडिया सेल को भी प्रभावी बनाएं।

ADG महोदय ने कहा ध्यान दें चाहे कोई भी किसी भी पार्टी से हो सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के जो भी मानक हो उस पर ध्यान दें चाहे कोई भी पार्टी से हो कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को जो कार्य दिया गया है वह अपना कार्य सुनिश्चित कराएं किसी से अनावश्यक बात करने की जरूरत नहीं है कहा कि जहां पर नामांकन होगा वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था ठीक होनी चाहिए।
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पार्टियों द्वारा पैसा बांटने का समय जब प्रचार बंद हो जाता है तभी होता है इस पर ध्यान दें उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय ट्रैफिक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को भी लगवाए ।अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी प्वाइंटों पर उदाहरण देते हुए सभी को बताएं एवं निर्देशित किया कि चुनाव शांतिपूर्ण व सुचिता पूर्ण होना चाहिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Police उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा चित्रकूट धाम मंडल  अजय कुमार सिंह ने कहा कि उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि चुनाव के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे उन्होंने कहा कि बूथों  पर यह भी देखें कि प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ वैकल्पिक भी व्यवस्था करें । उन्होंने  कहा कि पोलिंग बूथ पर शौचालय,  चार्जिंग, पॉइंट पानी की व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने कहा सीपीएम, चौकीदार, होमगार्ड का भी ब्रीफिंग समय से पहले कराएं, उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि चौकीदारों की भी मीटिंग कराएं एवं बताएं कि चुनाव में क्या-क्या करना है फीडबैक ले। कहा कि धारा 107/16 किसी के कहने पर ना लगाएं सत्यापन करने के बाद ही लगाया जाए, रिवर पेट्रोलियम की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ।उन्होंने कहा कि साउंड सिस्टम गाड़ियों में आवश्यक रहनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक  अरुण कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को अवगत कराया जिलाधिकारी  अभिषेक आनंद ने आभार व्यक्त करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए सुझावों पर कहा कि जो दिशा निर्देश दिया गया है उसपर हम लोग अक्षरशः पालन करेंगे कहा कि विश्वास दिलाते हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में होगा।
बैठक में  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  उमेश चन्द्र , अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक  राजेश प्रसाद,अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी,उप जिलाधिकारी कर्वी  सौरभ यादव,मानिकपुर  पंकज वर्मा,मऊ  राकेश कुमार पाठक, राजापुर  प्रमोद कुमार झा, अपर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम,  सतीश चन्द्र,  आलोक सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर  राजकमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर  निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी मऊ  जयकरन सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी  रमेश सिंह, जिला खनिज अधिकारी  सुधाकर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी/पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत Police महानिदेशक प्रयागराज का निरीक्षण दौरा

चित्रकूट आज दिनाँक 15.03.2024 अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज भानु भास्कर द्वारा  पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना कोतावाली कर्वी अन्तर्गत जे.एम बालिका एण्टर कालेज एवं जे.पी इण्टर कालेज में चुनाव हेतु बाह्य जनपदों से आने वाली फोर्स के ठहरने की व्यवस्था देखी गयी |
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत Police महानिदेशक प्रयागराज का निरीक्षण दौरा

Director General of Police ने Inspection के दौरान आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए गए

आवश्यक सुधार हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया।  इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी  उपेन्द्र प्रताप सिंह,पीआरओ  प्रदीप पाल व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment