गेहूँ खरीद हेतु Online Registration 1 जनवरी से प्रारम्भ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
गेहूँ खरीद हेतु Online Registration प्रारम्भ
गेहूँ खरीद हेतु Online Registration प्रारम्भ

Registration कराने के लिए खाद्य विभाग की बेवसाइट पर नवीन पंजीकरण या पंजीकरण संशोधन करे

चित्रकूट । जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूँ खरीद वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सरकारी गेहें खरीद केन्द्रों पर सीधे किसानों से गेहूँ खरीद जनपद में 15 मार्च 2024 से 15 जून 2024 तक की जाएगी।

IMG 20240130 WA0118 e1706682996177

जिलाधिकारी चित्रकूट के अनुमोदन उपरान्त जनपद में किसानों से सीधे गेहूँ खरीद करने हेतु कुल 40 क्रय केन्द्र (क्रय संस्था खाद्य विभाग के कर्वी मण्डी स्थल, पहाडी मण्डी स्थल, बरगढ़ मण्डी स्थल, बसिला मण्डी स्थल एवं मानिकपुर मण्डी स्थल तथा पी०सी०एफ० संस्था के बी०पैक्स परसीजा, बी०पैक्स कीं, बी०पैक्स रामपुर बांधी, बी०पैक्स रैपुरा, बी०पैक्स पहाडी उत्तरी, बी०पैक्स चकौध, बी०पैक्स विहरया, बी०पैक्स सरघुवा, बी०पैक्स मऊ, बी०पैक्स रामनगर, पी०सी०एफ० कर्वी मण्डी, बी०पैक्स खण्डेहा, बी०पिक्स बरगढ़, बी०पैक्स पूरबपताई, बी०पैक्स भदेदू एवं बी०पैक्स घुरेटनपुर तथा भारतीय खाद्य निगम का क्रय केन्द्र रसिन मण्डी परिसर, कर्वी मण्डी परिसर एवं पी०ई०जी० गोदाम रंगीली कर्वी) व मण्डी समिति कर्वी का 01 क्रय केन्द्र कुल 40 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

सरकारी गेहूँ खरीद केन्द्रों पर गेहूँ, बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन Registration कराना आवश्यक है। गेहूँ खरीद हेतु आनलाइन Registration दिनाक 01 जनवरी 2024 से प्रारम्भ हो गया है। Registration कराने के लिए किसान भाई खाद्य विभाग की बेवसाइट www.fes.up.gov.in पर जाकर ई-उपार्जन माड्यूल में नवीन पंजीकरण या Registration संशोधन करा सकते हैं। जिन किसानों भाइयों ने गत वर्षों में धान/ गेहूं खरीद में पंजीकरण कराया था, उन्हें नवीन पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।

गेहूं बिक्री हेतु ओ०टी०पी० आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है

उन्हें इसके लिए अपने पुराने Registration में सूचनाओं को सशोधित करना होगा। किसान भाई इसे किसी भी जनसेवा केन्द्र, साइबर कैफे में जाकर अथवा स्वंय मोबाइल द्वारा कर सकते है। गेहूं बिक्री हेतु ओ०टी०पी० आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। कृषक भाई पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित कराये एवं एस०एम०एस० द्वारा प्रेषित ओ०टी०पी० भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करे।

Untitled design 12

वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/ रूपये प्रति कुन्तल है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 150/रूपये प्रति कुन्तल अधिक है। गेहूँ खरीद में गेहूँ का भुगतान किसानों को उन्ही बैंक खाता में किया जाएगा, जो उनके आधार नंबर से लिंक्ड है तथा NPCI मैपिंग है।

इस लिए पंजीकरण कराने से पूर्व किसान भाई यह सुनिश्चित कर लें कि उनके आधार नंबर से लिक मोबाइल नंबर अपडेट है और उनके बैंक खाते में ई-केवाई सी की जा चुकी है। बैंक खाता सक्रिय होने हेतु आवश्यक है कि उसमें पिछले 03 महीने में धनराशि का लेन-देन किया गया हो।

वर्तमान में संचालित धान क्रय केन्द्रों पर पंजीकरण / नवीनीकरण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। कृषक भाई किसी भी सहायता के लिए विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक / क्रय केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क कर सकते है।

 

 प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

Share This Article
Leave a comment