Chitrakoot में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
DM Chitrakoot की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक
DM Chitrakoot की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक

जिला पोषण समिति की बैठक Chitrakoot DM अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में संपन्न हुई

चित्रकूट। DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने लर्निंग लैब, पोषण वाटिका का निर्माण,हाड कुक्ड योजना,बृद्धि निगरानी,सैम प्रबंधन,ई-कवच पोर्टल, पोषण ट्रैकर,वजन मशीनों की उपलब्धता, पोषण पुनर्वास केंद्र,रैन वाटर हार्वेस्टिंग,एल ईडी की व्यवस्था,टीएच आर, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण,बीएच एस एन डी शेसन,एनेमियामुक्त भारत आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

aanchalikkhabre.com DM Chitrakoot

DM Chitrakoot ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रत्येक माह निरीक्षण अवश्य करें,सैम प्रबंधन में जो बच्चे सामान्य हो गये है उनको ई-कवच पोर्टल से हटाया जाए, लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक माह पोषण पुनर्वास केंद्रों में सैम मैम बच्चों को भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए।

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जो शासन से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए दिशा निर्देश दिए हैं उसी के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराए, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों से कहा कि पोषाहार का वितरण व हाड कुक्ड योजना के अंतर्गत भोजन का वितरण बच्चों के मध्य सही तरीके से कराया जाए कहीं से कोई समस्या नहीं आना चाहिए,जो बजन मशीनें खराब है तो उन्हें ठीक कराया जाए।

DM Chitrakoot ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीएच एस एन डी शेसन के दौरान निरीक्षण अवश्य करें

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बजन मशीनें,स्टेडियोमीटर,इन्फैन्टोमीटर व अन्य सामग्री नहीं है वहां पर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीएच एस एन डी शेसन के दौरान निरीक्षण अवश्य करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर,डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एन आर एलएम ओमप्रकाश,अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई पी के मिश्रा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेमदास, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी डी विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सुपरवाइजर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Gram Panchayat में हो रहे विकास कार्यों की DM चित्रकूट ने की समीक्षा बैठक

Share This Article
Leave a comment