Road Accident: बधनारा रोड पर देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में एक Road Accident (कार हादसा) हो गया। जिसमें कैथल के सिरसल निवासी करीब 40 वर्षीय सुखदेव शर्मा की मौत हो गई। जो बीते करीब 10 वर्षों से निसिंग में कपड़े की दुकान चलाता था। घटना की सूचना मिलती ही डायल 112 मौके पर पहुंची।
Road Accident कार अनियंत्रित हो जाने की वजह से हुआ
उन्होंने चोटिल सुखदेव को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर चोटों के कारण कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। रविवार को जिसका पैतृक गांव सिरसल में अंतिम संस्कार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार निसिंग में गुरुद्वारा के सामने सुखदेव की कपड़े की दुकान है। जो देर रात्रि करीब 9:30 बजे रोजमर्रा की भांति दुकान को बंद कर अल्टो गाड़ी में सवार होकर घर के लिए निकला था।
जैसे ही बदनारा रोड पर बाबा बोहड से एक किलोमीटर आगे पहुंचा, तो संदिग्ध परिस्थितियों में कार अनियंत्रित होकर छोटे पेड़ों को तोड़ते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। कार ने खंबा तोड़कर एक बड़े पेड़ में टक्कर मारी। हादसे में कार के परखच्चे उठ गए।
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। डायल 112 की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कार चालक गंभीर रूप से घायल सुखदेव सिंह को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक सुखदेव जिंदगी की जंग हार चुका था। बताया जाता है कि सुखदेव के चार बेटियां हैं। जिन के सिर से पिता का साया उठ गया। घटना से गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। कैथल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जाता है कि वहां की टक्कर लगने के बाद कार अनियंत्रित हुई।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre