पांच दिवसीय Life Skills Development कार्यक्रम का समापन किया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Life Skills Development कार्यक्रम का समापन
Life Skills Development कार्यक्रम का समापन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्योतिसर में पांच दिवसीय Life Skills Development कार्यक्रम का समापन किया गया

कुरुक्षेत्र। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्योतिसर में पांच दिवसीय Life Skills Development कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की सह संयोजिका श्रीमती नेहा गोयल ने बताया कि Life Skills Development कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पेपर बैग ,पॉट डेकोरेट, कैंडल मेकिंग, पेपर फ्लावर, शगुन एनवेलप, आचार ,जैम ,पेंटिंग, ड्राइंग इत्यादि बनाना सिखा ।

IMG 20240112 WA0007 e1705135622419

कैंप के दौरान कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,डाकघर, एन एस के विभाग से रिसोर्स पर्सन ने कैंप में विद्यार्थियों को अपने विभाग तथा उनके लाभ से अवगत करवाया ।विद्यार्थियों को व्यक्तिगत सफाई सामान्य बीमारियों से बचाव प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि से रूबरू करवाया ।

Life Skills Development कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं द्वारा बनाई गई विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती हरजोत कौर कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नेहा गोयल, एसएमसी प्रधान श्रीमती नीलम, विज्ञान के अध्यापक श्री कुलदीप, एबीआरसी, बीआरपी सुश्री सुनीता एवं विद्यालय के अन्य अध्यापक तथा छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।

 

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkharbe

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Ashok Arora ने कहा ट्रिपल इंजन की सरकार होते हुए थानेसर का स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछडऩा बेहद शर्मनाक

Share This Article
Leave a comment