हरियाणा में Animal की तस्करी जोरों से हो रही है

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Animal smuggling is going on in full swing in Haryana.

बस्तली झाल के पास डिवाइडर से टकराया कैंटर,मृत और बेहोश अवस्था Animal

करनाल- कैथल स्टेट हाईवे पर गांव बस्तली ओर झाल के बीच गुनियाना मोड़ पर Animal से भरा कैंटर नम्बर UP-11A,T-9151 की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जब सुबह ग्रामीण खेतों में जा रहे थे तब उस कैंटर से पशुओं की जोर जोर से आवाज आ रही थी। तो देखते ही देखते वहां पर ग्रामीण, राहिगिर,बजरंग दल और गौ रक्षक भारी संख्या में इकट्ठे हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से इन Animal को मंडी डबवाली से लेकर आ रहे हैं पुलिस ने रास्ते में कोई भी चैकिंग नहीं की। जबकि कैंटर में ढुस ढुस कर सैकड़ों छोटे पशु भरे हुए थे, लेकिन कैंटर में भरकर वध को ले जाए जा रहे यूपी में Animal को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
Animal smuggling is going on in full swing in Haryana.
इसमें कई छोटे पशु मरे हुए थे और सैकड़ों जीवित पशु मिले थे। जिसमें सभी छोटे पशु बेहोश अवस्था में मिले। पशु अस्पताल से डाक्टरों की टीम ने पहुंचकर सभी पशुओं को होश में आने के टिके लगाए गए। जिसमें काफी देर बाद छोटे पशुओं को होश आया। ग्रामीण उन पशुओं के लिए पानी का टैंकर भी लेकर आए और सभी पशुओं को पानी पिलाया गया और हरे चारे की भी व्यवस्था की गई।
Animal smuggling is going on in full swing in Haryana.
ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे पशु तस्करों पर रोक लगनी चाहिए और उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।थाना निसिंग पुलिस मौके पर पहुंची सब इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कैंटर को कब्जे में ले लिया गया।
Animal smuggling is going on in full swing in Haryana.
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बस्तली झाल के पास एक कैंटर में लादकर वध के लिए पशु ले जाए जा रहे हैं।पशुओं को आश्रय स्थल में रखे जाने का प्रबंध किया जा रहा है।खबर लिखे जाने तक पुलिस और ग्रामीण छोटे Animal के साथ खेतों में ही मौजूद रहे।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment