Toilet Scam: शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Toilet Scam: शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद आश्रम में Toilet बनाने के लिए लगभग तीन लाख रुपए हुए थे पास

Toilet Scam: कस्बे के गांव बस्तली में जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद आश्रम में लगभग तीन लाख रुपए की लागत से बने शौचालय का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया था। ब्रह्मानंद कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण राजेश, पाला राम, ईशम सिंह, बहादुर सिंह,दलेल सिंह, अंकित चौधरी,बीरा, रोशन, राजेश कुमार, राजकुमार, शमशेर सिंह,चमेल सिंह और सतबीर सिंह ने ठेकेदार व प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शौचालय का निर्माण करते समय घटिया सामग्री का इस्तेमाल करते हुए शौचालय तो बना दिया, लेकिन अभी भी शौचालय का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जब ठेकेदार से बात करते हैं तो वह कहते है कि मैंने तो शौचालय पर ग्रांट के सारे पैसे लगा दिए हैं और इसका कार्य पूरा भी कर दिया गया है।

Toilet Scam: शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

कमेटी सदस्य और ग्रामीणों का कहना है कि Toilet के पास बनाए गए गड्ढे में पानी भी नहीं ठहरता इस गड्ढे में लीकेज है और ऊपर से खुला ही पड़ा हुआ है। यहां पर छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। खेलते हुए बच्चे गड्डे में भी गिर सकते है। गड्डे से निकलने वाली पाइप पर भी मिट्टी नहीं डाली गई है और ना ही इस पर बजरी डाली गई है।
उन्होंने कहा कि Toilet प्रयोग करने के लायक ही नहीं है। दीवारों के पास मिट्टी न लगाने के कारण किसी भी वक्त गिर कर धाराशाही हो सकता है। ग्रामीणों की मांग है कि शौचालय को सुचारू रूप से तैयार करवाया जाए। ठेकेदार काम जल्दी निपटने के लिए लापरवाही कर गया है। जिसमें शौचालय की नींव तक सही ढंग से नहीं खोदी गई। इतना ही नहीं शौचालय के लिए दो गड्डे बनने थे, लेकिन ठेकेदार ने एक ही गड्ढा बना दिया और उसमें भी पानी नहीं ठहरता।
वर्जन:- इस संबंध में जब ठेकेदार प्रवीण गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने तो शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर दिया है और जो पैसे मेरे पास आए थे वह सभी लगा दिए गए हैं इसके लिए आप जेई से बात कर सकते हैं।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Share This Article
Leave a comment