Ganpatram Bagrania की 50वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
11 e1704439129361

Ganpatram Bagrania की 50वीं पुण्यतिथि Ganpatram Bagrania स्मृति संस्थान की ओर से मनाई गई

चिड़ावा । नरहड़ में गुरुवार को शेखावाटी किसान आंदोलन के नेता स्वतंत्रता सेनानी Ganpatram Bagrania की 50वीं पुण्यतिथि Ganpatram Bagrania स्मृति संस्थान की ओर से मनाई गई। पूर्व प्रधान निहाल सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला थे।

aanchalikkhabre.com Ganpatram Bagrania e1704439357578

विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि रोहिताश रणवा, जिप सदस्य डॉ विनीता रणवा थी। वक्ताओं ने स्व. बगरानिया द्वारा देश व समाज की सेवा में दिए गए योगदान को अतुलनीय बताया। कार्यक्रम संयोजक रामसिंह बगरानिया ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने पर सन् फरवरी 1923 में बगरानिया को जयपुर स्टेट से देश निकाले की सजा दी गई थी।

मीणा जाति पर लागू जरायम पेशा कानून को खत्म करवाने के लिए जयपुर में आंदोलन किया तथा तत्कालीन जयपुर राज्य मीणा सुधार समिति के संस्थापक अध्यक्ष रहे। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने कहा कि बगरानिया ने वंचित वर्ग के लिए शिक्षा तथा अधिकारों की आवाज उठाई। ऐसे वीर समाजसेवी की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करवाना चाहिए तथा सरकारी सम्मान प्राप्त हो, इसके लिए कोशिश करेंगे।

गांववासियों की मांग पर पिलानी विधायक ने मुख्य सडक़ से स्मृति स्थल तक पक्की सडक़ बनवाने की घोषणा की। इससे पहले स्व. बगरानिया के परिवार तथा ग्रामीणों ने विधायक पितराम सिंह काला का साफा तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और गणपत राम बगरानिया की जीवनी भेंट की। पिलानी चेयरमैन रोहिताश रणवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में बुडानिया जीएसएस अध्यक्ष गजानंद मीणा, इंद्राज सिंह मूर्तिकार, राजू रणवा, रामनिवास मीणा पिलानी, रवि स्वामी, कृष्ण जांगिड़, राकेश धायल, सुभाष कस्वा, नोकराम रणवा, ओमप्रकाश जांगिड़, सूरत सिंह रणवा, बहादुर सिंह मेघवाल, सुमेर सिंह रणवा, राजवीर मीणा, गिरधारी मीना धींधवा, हवासिंह रणवा, रामावतार मीणा दुदवा मौजूद रहे।

इसके अलावा रोहिताश मीणा खुडाना, दरिया सिंह धायल, महावीर सिंह पबड़ी बनगोठड़ी, सुरेश धायल, अशोक मीणा, अरविंद जांगिड़, मोहरसिंह पीटीआई, विनोद शर्मा ब्राह्मणों की ढाणी, अरविंद मीणा, परमानंद बुडानिया, अत्तर सिंह चौधरी पिलानी, अनिल मीणा, हरिराम खुडानिया, लक्ष्मण मेघवाल, कमल मीना, नवीन कुमार, कुमार प्रिंस, कुमार चिराग, पवन मीणा, महावीर कुलहरी, डॉ संदीप कुमार, हवासिंह भांबू, वीरेंद्र भामरवासी, राजेश कुमावत आदि लोग मौजूद थे।

 

संजय सोनी, चिड़ावा 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkharbe

 

इसे भी पढ़ें – Shaddarshan Sadhu Samaj की अहम बैठक पिहोवा में 7 जनवरी रविवार को

Share This Article
Leave a Comment