BJP के पार्षद प्रतिनिधियों को खुद के खर्चे से करना पड़ा वार्ड में विकास

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
BJP के पार्षद प्रतिनिधियों को खुद करना पड़ा वार्ड में विकास
BJP के पार्षद प्रतिनिधियों को खुद करना पड़ा वार्ड में विकास

BJP  की सरकार बनने के बाद भी भाजपा के पार्षद प्रतिनिधियों को खुद के खर्चे से अपने वार्डों के गड्ढे भरना पड़ रहा है

मुंदी नगर परिषद में BJP की सरकार बनने के बाद भी BJP के पार्षद प्रतिनिधियों को खुद के खर्चे से अपने वार्डों के गड्ढे भरना पड़ रहा है मामला यह है कि मुंदी नगर के राम मंदिर के सामने वार्ड क्र 7 व वार्ड क्र 11 को जोड़ने वाली सड़क जिसमें काफी ज्यादा गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाएं कई बार सामने आई।

aanchalikkhabre.com BJP

जिसको देखते हुए BJP से अपनी जीत दर्ज कर चुके हैं वार्ड क्र07 के पार्षद प्रतिनिधि धर्मेश राठौर व वार्ड क्र 11 के पार्षद प्रतिनिधियों नितिन भगत ने अपने स्वयं के खर्चे से सड़क के गड्डो में गिट्टी माल डलवा कर अपने हाथों से गड्ढे भरे साथ ही उन्होंने कहा कि काफी दिनों से लोगों की इस रोड को लेकर शिकायतें भी मिल रही थी काफी ज्यादा रोड खराब हो रहा था गड्ढे बड़े-बड़े हो गए थे।

कई बार इस विषय में नगर परिषद में भी बात की तो टेंडर होने की बात सामने आई लेकिन काम चालू नहीं होने के कारण आज हमने खुद फैसला लेकर हमारे स्वयं के खर्चे से इस रोड के गड्डो को भरा है

 

अंकित राठौर, पुनासा 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – सामूहिक Surya Namaskar कार्यक्रम घाटीगांव में खंड स्तरीय हुआ आयोजित

Share This Article
Leave a comment