32nd Haryana Masters Athletics Championship ताऊ देवी लाल एथलेटिक्स स्टेडियम में

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
32nd Haryana Masters Athletics Championship

इस Championship में कुरुक्षेत्र के प्रतिभागियों ने 7 स्वर्ण, 6 सिल्वर और 3 ब्रांज मैडल सहित कुल 16 पदक हासिल किए

कुरुक्षेत्र 28 नवंबर साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडै़च ने कहा कि 32nd Haryana Masters Athletics Championship का आयोजन 25 व 26 नवंबर को ताऊ देवी लाल एथलेटिक्स स्टेडियम में किया गया। इस Championship में कुरुक्षेत्र के प्रतिभागियों ने 7 स्वर्ण, 6 सिल्वर और 3 ब्रांज मैडल सहित कुल 16 पदक हासिल किए है। कुरुक्षेत्र जिले के प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र जिले का नाम रोशन करने का काम किया है।
32nd Haryana Masters Athletics Championship
32nd Haryana Masters Athletics Championship

साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच मंगलवार को इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाडिय़ों को साई प्रागंण में स्वागत करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले साई प्र्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह सहित साई के प्रशिक्षकों ने 32वीं Haryana Masters Athletics Championship में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि  इस प्रतियोगिता में कृष्ण चौधरी ने 70 वर्ष आयु वर्ग की 5 हजार मीटर में सिल्वर पदक, 1500 मीटर रेस में गोल्ड पदक और शॉट पुट में सिल्वर पदक हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि सुभाष चहल ने 65 वर्ष आयु वर्ग की लांग जंप में स्वर्ण पदक, ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक व हाई जंप में रजत पदक, सतपाल अरोड़ा ने 65 वर्ष आयु वर्ग की 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक व 400 मीटर रेस में रजत पदक, वीरभान ने 60 वर्ष आयु वर्ग की 800 मीटर रेस सिल्वर मेडल व 500 मीटर रेस में ब्रांज मेडल हासिल किया है।
इसी प्रकार निशा ने 35 वर्ष आयु वर्ग की डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक व शॉटपुट में भी कांस्य पदक, उषा ने 45 वर्ष आयु वर्ग की 300 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक व 800 मीटर रेस में भी स्वर्ण पदक और प्रदीप कुमार ने 45 वर्ष आयु वर्ग की 400 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक व 5 किलोमीटर वॉक में रजत पदक हासिल किया है।
Visit our social media
अश्विनी वालिया
Share This Article
Leave a comment