युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है गठबंधन सरकार: राजेंद्र बल्ला

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 10 at 51131 PM

स्क्रीनिंग टेस्ट में गड़बड़ी की करवाई जाए न्यायिक जांच, एचएसएससी को किया जाए बर्खास्त

जोगिंद्र सिंह

हरियाणा, निसिंग: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व सदस्य हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड राजेंद्र बल्ला ने कहा कि स्क्रीनिंग टेस्ट में ग्रुप-57 की परीक्षा के 41 सवाल ग्रुप-56 की परीक्षा के रिपीट हुए है कि सीधे तौर पर यह सोची समझी साजिश के तहत की गई हेराफेरी है इसकी न्यायिक जांच करवाई जाए और एचएसएससी को बर्खास्त करते हुए इसके चेयरमैन और सदस्यों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करवाया जाए। सरकार बार-बार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। अब एचएसएससी की हर परीक्षा में बड़ी धांधली की बू आने लगी है।

राजेंद्र बल्ला ने कहा है कि पिछले कई सालों से भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती आ रही है। कभी पेपर लीक करके युवाओं का भविष्य चौपट किया जा रहा है तो कभी परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों को रिपीट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गलती एक बार होती है बार-बार हो रही गलती में यह सोची समझी साजिश के तहत की गई हेराफेरी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि एचपीएससी और एचएसएससी को भंग करते हुए इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाए साथ ही चेयरमैन और सदस्यों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीईटी के जंजाल ने युवाओं का भविष्य बर्बाद करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप-56 और ग्रुप-57 का पेपर रद्द किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पहले सरकार आनन-फानन में इस परीक्षा को करने पर आमदा हुई जब कुछ लोगों की याचिका पर कोर्ट ने रोक लगा दी तो रातों रात माननीय अदालत से स्टे हटवाकर परीक्षा लेने की जिद पर अड़ी हुई थी जब पेपर लेने की अनुमति मिली तो हरियाणा कर्मचारी आयोग ने इस परीक्षा का मजाक ही बनाकर रख दिया। सरकार ने ऐसा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत किया। उन्होंने कहा है कि सरकार भूल रही है कि वह जिन युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है यही युवा आने वाले चुनाव में उसका भविष्य खराब करने को तैयार है, इस प्रदेश की जनता खासकर युवा आने वाले चुनाव की प्रतीक्षा कर रहा है वह वोट की चोट से सरकार से बदला लेने को तैयार है।

कर्मचारी, किसान, मज़दूर, युवा, व्यापारी सहित आमजनमानस सरकार को जमकर कोस रहे हैं, सरकार इनकी माँगो को पूरा करने की बजाए निरंतर अनदेखी कर प्रताड़ित कर रही हैं। सभी वर्ग कांग्रेस की तरफ़ आश लगाए बैठे हैं। इस मौके पर रामकुमार पांचाल, सुबे सिंह, महावीर शर्मा, अनिल शर्मा,ओम प्रकाश जांगड़ा और कृष्ण कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment