मऊ मानिकपुर के यशस्वी विधायक ने अपने क्षेत्र में विकास को लेकर सदन में रखी अपनी बात

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 10 at 42744 PM

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने अपना दल यस से टिकट पाकर विजय हुए हैं । विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी बहुत ही सरल स्वभाव, प्रमुख व्यक्तित्व, सहानुभूति और परोपकार से ओतप्रोत अपने क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया है।मऊ मानिकपुर विधायक को जितना जनता पहले नहीं जानती थी और विधायक बनने के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोग उनको फुल सपोर्ट कर रहे हैं ।विधानसभा के मानसून सत्र में मऊ मानिकपुर विधायक ने अपने संपूर्ण सर्किल विधानसभा क्षेत्र के लिए लखनऊ में विधान सभा की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के सामने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निम्न बातों के लिए आग्रह किया।

WhatsApp Image 2023 08 10 at 32811 PM e1691675703994

उन्होंने पहली बात में मांग किया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र मऊ मानिकपुर में जनहित में विकास के लिए कुछ आवश्यक कार्य करा दीजिए । मेरे मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ऊंचाडीह विकासखंड मानिकपुर में बरदहा नदी पर पुल का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिससे लगभग 25 से 30 हजार की आबादी का आवागमन होता है और यह मार्ग चित्रकूट जनपद से मध्य प्रदेश के रीवा ,सतना जनपद को जोड़ता है । दूसरी बात में राजापुर हनुमान मंदिर में यमुना नदी की कटान से रोकने के लिए दीवाल निर्माण कराया जाना एवं ऐतिहासिक गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली राजापुर को जो यमुना के किनारे है इसका सुंदरीकरण कराया जाना भी अत्यंत आवश्यक है जो पर्यटन विकास के लिए अच्छा होगा। तीसरी बात में विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया कि मेरा विधानसभा क्षेत्र 237 ग्रामीण एवं पाठा क्षेत्र में होने के कारण कुछ मुख्यमंत्री आवास मेरे विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने दिए हैं ।

 

अधिक संख्या में लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है अतः मुख्यमंत्री आवास की संख्या बढ़ा दी जाए तो क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सकेगा। अपनी चौथी बात में विधायक मऊ मानिकपुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सिरावल पंप कैनाल की मशीनों का आधुनिकीकरण एवं नहरों का विस्तार कराया जाए ताकि किसानों की आय बढ़ सके। विधायक जी ने पांचवीं बात में अपने विधानसभा क्षेत्र के मऊ मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के मऊ कौशिकी नाले पर एक लघु सेतु का निर्माण करना जनहित में अत्यंत आवश्यक है। पांचवी बात में विधायक ने यह आगृह किया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के बोडी पोखरी चौराहे से सरैया तक का मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है ।अपनी छठवीं बात में मऊ मानिकपुर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मारकुंडी थाना में बालिकाओं के पढ़ने हेतु कोई भी विद्यालय नहीं है जिस कारण से बालिकाओं को पढ़ने में कठिनाई होती है माननीय अध्यक्ष जी आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अनुरोध है कि मारकुंडी थाना में एक राजकीय इंटर कॉलेज की सुविधा प्रदान करने का कष्ट करें । अपने सातवीं बात मे अपने विधानसभा क्षेत्र के वन विभाग के अंतर्गत जो भी मार्ग बनाए जाते हैं उसमें वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र समय से नहीं दिया जाता है जिससे मार्गों के निर्माण में असुविधा होती है ।

 

अपनी आठवीं बात पर मऊ मानिकपुर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मऊ से परदवां मार्ग जो 7 किलोमीटर है उसका रोड का निर्माण कराया जाना और बुंदेला नाला में एक लघु सेतु का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह मार्ग जनपद चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ता है। मऊ मानिकपुर विधायक के लखनऊ विधानसभा के सदन में इन बातों से अपने क्षेत्र के विकास कीमांग को लेकर के वहां की जनता उनको एक अच्छा विधायक मान रही है। इसके पहले आनंद शुक्ला विधायक थे उनका कहीं ना कहीं किसी मीडिया से विवाद कहीं ना कहीं किसी दादाजी से विवाद हो जाता था। मऊ मानिकपुर की जनता कह रही है कि हमारे विधायक एक ऐसे सुलझे विधायक हैं जो की दूध का दूध और पानी का पानी जैसा करके बैठे रहते हैं उनमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Share This Article
Leave a comment