farmers की मित्र है। भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि बतान ने आज पूरी चुनौती से कहा कि उनकी पार्टी farmers की मित्र है। कोई भी ऐसा उदाहरण नहीं है, जब भाजपा की सरकारों ने farmers पर कभी लाठी-गोली चलाई हो लेकिन विपक्षी सरकारों का कार्यकाल भी देश देख लें। उनके समय कंडेला समेत अनेक ऐसी घटनाएं हुईं, जब farmers को लाठी-गोली खानी पड़ी। भारतीय जनता पार्टी farmers की मित्र है और उनके हित में हर संभव कार्य करने के लिए तत्पर है। न विश्वास हो तो भाजपा और विपक्ष की सरकारों के कार्यों का तुलनात्मक आकलन कर लें। भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल भी सदैव किसान हितैषी रहे।
री बतान आज एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले farmers के हितों की चिंता की और उन्हें 6 हजार रुपये की किसान सम्मान निधि से लाभान्वित करना शुरू किया और अब पौने तीन लाख करोड़ रुपये farmers के खातों में डाले जा चुके हैं। इसी तरह फसल खराब होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान farmers को किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आज farmers को भुगतान के लिए कतार में नहीं खड़ा होना पड़ता बल्कि उनकी फसल का मूल्य सीधे उनके खाते में जा रहा है। एक जो सबसे बड़ी बात है, पूरी दुनिया में यूरिया 3000 रुपये प्रति बोरी मिल रही है,जो हमें 270 रुपये से भी कम में उपलब्ध है। हमारी सरकार ने नैनो यूरिया बनाकर farmers की मदद की है। एक बोरी यूरिया एक बोतल में समा गई है। सल्फर युक्त यूरिया के प्रयोग को प्रोत्साहित कर सरकार ने किसानों की लागत काफी कम की है।
श्री बतान ने कहा कि भंडारण के लिए आधुनिक कोल्ड स्टोरेज का जाल बिछाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसान हेल्थ कार्ड, सिंचाई की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। इस बार के संकल्प पत्र में किसानों की आय बढ़ाना, किसान सशक्तिकरण के लिए नई योजनाओं का संकल्प, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में कृषि संबंधी उपलब्धियों का जिक्र करतेहुए श्री बतान ने कहा कि फसल बीमा योजना 3.70 करोड़ से बढ़कर 11.81करोड़, शाहाबाद शूगर मिल में 99 करोड़की लागत से इथनॉल प्लांट, लगभग 20करोड़ की लागत से मधुमक्खी विकास केंद्र, 11.45 करोड़ से भूमिगत पाइपलाइन, 542 करोड़ की लागत से पिहोवा में किसान सेवा सेंटर और 32.88
लाख की लागत से पशु अस्पताल, 48.3 करोड़ जन-धन खाते, 45 लाख बीपीएल कार्ड, 1.10 करोड़ आयुष्मान कार्ड, 54077 नए ट्यूबवेल कनेक्शन, 38.99
करोड़ बागवानी के लिए farmers को अनुदान राशि दी गई है। इसी तरह गेहूं की तुलवाई, उतरवाई अब सरकार दे रही है।
उन्होंने कहा कि श्री नवीन जिन्दल ने 10 करोड़ रुपये की शगुन राशि, दो लाख लोगों की आंखों का इलाज, दो करोड़ रुपये छात्रवृत्ति, 6000 पशुपालकोंको प्रशिक्षण, 70 हजार शौचालयों का निर्माण समेत अनेक सामाजिक कार्य कर यह प्रमाण दिया है कि सेवा ही उनकी राजनीति है। इस अवसर पर उनके साथ महामंत्री जसविंदर सैनी, मीडिया प्रमुख शैलेश वत्स, तेजेंद्र सिंह गोल्डी भी मौजूद थे।
कुरुक्षेत्र, (अश्विनी वालिया )
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट